मिसिसॉगा रैस्टॉरेंट मामला : पीड़ितों ने रेस्तरां मालिकों पर साधा निशाना

टोरंटो। टोरंटो के नजदीक एक भारतीय रेस्तरां में हुए विस्फोट के पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि दो प्रतिद्वंद्वी व्यापारियों के बीच विवाद के चलते यह हमला किया गया। हमले के 15 पीड़ितों में से छह ने अदालत में कहा कि बॉम्बे भेल रेस्तरां के मालिक उन्हें गंभीर और लंबे समय तक रहने वाली चोटों के लिए 46 लाख डॉलर दें। उनका कहना है कि मालिकों को पता था या पता होना चाहिए था कि सीधा उन्हें निशाना बनाया गया है। अभियोजकों ने बयान में कहा कि वे गलत समय पर गलत स्थान पर थे और एक ऐसे विवाद का निशाना बने जिसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं था। रेस्तरां के मरम्मत के बाद कुछ हफ्तों में वापस खुलने की उम्मीद है। मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है। गत 24 मई को मिसिसॉगा में रात साढ़े दस बजे दो संदिग्ध लोग उस रेस्तरां में पहुंचे और एक विस्फोटक वहां छोड़ भाग गए थे। गौरतलब है कि कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने ओंटेरियो प्रांत में स्थित बॉम्बे भेल नामक एक भारतीय रेस्टोरेंट के भीतर हुए विस्फोट पर चिंता जताते हुए उस समय जल्द ही इसकी जांच के आदेश पारित किए थे। उन्होंने कहा था कि शक्तिशाली बम विस्फोट करने वाले दो संदिग्धों की तलाश करने में उनकी सरकार पुलिस के साथ काम कर रही है। इस विस्फोट में 15 लोग घायल हो गए थे। घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, जबकि दो नकाबपोश संदिग्ध गुरुवार रात बांबे भेल रेस्तरां में घुस आए और आइईडी फेंककर भाग निकले। यह रेस्टोरेंट टोरंटो से करीब 28 किलोमीटर दूर मिसिसॉगा शहर में स्थित था। पुलिस और मिसिसॉगा के अधिकारियों के साथ काम किया और जिसका परिणाम पील क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख जेनिफर ईवान्स ने कहा है कि इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि यह आतंकी कार्रवाई है या घृणा अपराध। पुलिस का ध्यान दोनों संदिग्धों की तलाश और उनकी पहचान करने पर है। पहचान होने पर संदिग्धों की मंशा का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया था और मामले की जांच में जुट गई थी। हालांकि, अभी तक धमाके का कारणों का खुलासा नहीं हुआ। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को दो संदिग्ध लोगों की तलाश है। ये दोनों धमाके से कुछ देर पहले सिक्योरिटी कैमरे पर कैद हुए। पुलिस के मुताबिक धमाके में तीव्र विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है। पुलिस को शक है कि इन दोनों ने तीव्र विस्फोटक को एक्टिवेट किया। दोनों में एक की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है।
घटना के लिए आयोजित प्रैस वार्ता में लगभग सभी पीड़ित शामिल हुए थे, जो घटना वाले दिन वहां उपस्थित थे, परंतु इन पीड़ितों के स्थान पर इनकी ओर से अट्रॉनी जेरेमाई डायमंड ने रिपोर्ट पढ़कर सुनाई और कहा कि सभी पीड़ितों का मानना हैं कि यह पूरी घटना रैस्टॉरेंट के मालिक द्वारा अपनाई गई लापरवाही का नतीजा हैं यदि वह सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखते तो उस दिन हमारे साथ यह घटना नहीं घटती।
You might also like

Comments are closed.