मुंबई में छाई मोदी की मैं हिंदू राष्ट्रवादी हूं होर्डिग

मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी संभावनाएं तलाश रही भाजपा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाने में जुट गई है। यही वजह है कि हाल में मोदी द्वारा दिए साक्षात्कार से एक वाक्यांश को निकालकर उसे पोस्टर की शक्ल दे दी गई। इन दिनों मुंबई में ऐसे होर्डिग्स छाए हुए हैं।
इस पर मोदी की तस्वीर है और उस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, आइ एम हिंदू नेशनलिस्ट (मैं हिंदू राष्ट्रवादी हूं)। दरअसल, भाजपा मोदी के इस बयान के जरिए हिंदुत्व के मुद्दे को फिर से भुनाने की कोशिश में जुट गई है।
पिछले लोकसभा चुनावों में मराठी मानुष के मुद्दे पर भाजपा-शिवसेना के मतदाताओं का विभाजन हुआ था। लेकिन इस बार ऐसा न हो इसलिए भाजपा मोदी के इस बयान के जरिए हिंदुत्व के नाम पर वोट देने वाले अपने परंपरागत वोटरों को एक साथ लाना चाहती है।
ऑथर एंड फ्यूचर ब्रांड्स के सीईओ संतोष देसाई इस कदम को शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे की जगह को भरने की कोशिश मानते हैं। उनका मानना है कि यह चुनाव के लिए लामबंदी कम, व्यक्तित्व को उभारने का प्रयास यादा है। वह चाहते हैं कि वे लोग जो पैसे को यादा महत्वपूर्ण मानते हैं उन्हें गंभीरता से लें।
खैर चाहे भाजपा की सोच जो भी हो, लेकिन इस पोस्टर ने विरोधियों की नींद जरूर उड़ा दी है। इस आक्रामक हिंदुत्व वाले पोस्टर से कैसे निपटा जाए कांग्रेस इसके प्रयास में जुट गई है।

You might also like

Comments are closed.