स्चीर रिश्तों को मजबूत करने के लिए आएंगे भारत

पिछली बार प्रधानमंत्री ट्रुडो की भारत यात्रा के दौरान उठे विवादों को दुरुस्त करने के लिए की जाएंगी भारत की पुन: यात्रा
औटवा। सूत्रों के अनुसार लगभग छ: माह पूर्व प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा भारत यात्रा के दौरान बहुत से विवादों का जन्म हुआ जिसके कारण उनकी भारत यात्रा एक ”कड़वा अनुभव” बनकर रह गया। जिसे दुरुस्त करने के लिए कंजरवेटिव पार्टी के प्रमुख एंड्रू स्चीर अपनी टीम के साथ आगामी अक्टूबर में नो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे। सूत्रों के अनुसार वह यहां प्रमुख भारतीय सरकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों और सामाजिक प्रतिनिधियों से भेंटवार्ता करेंगें। इसके साथ साथ आंतरिक अधिकारियों से यह भी पता चला कि दोनों देशों के रिश्तों की मजबूती के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। स्चीर ने इस यात्रा की घोषणा के दौरान अपने संदेश में कहा कि कैनेडा सदैव ही एक शांतिप्रिय देश रहा हैं और अन्य देशों के साथ मधुर व मजबूत संबंध बनाने के लिए कैनेडा हमेशा प्रयासरत रहा हैं। इसी श्रेणी में कैनेडा के प्रयासों से अद्वितीय मानवीय व आर्थिक विकास संभव हो सका हैं और इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए स्चीर भारत आएंगे। प्रधानमंत्री ट्रुडो की यात्रा के समय उठे विवादों में प्रमुख कारण अलगाववाद को प्राथमिकता देना बताया जा रहा हैं जिसके कारण भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसके लिए भारत की असर्मथता जताई। जिसके लिए कैनेडा द्वारा आपत्ति भी प्रस्तुत की गई और इस घटना से प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो की भारत और कैनेडा दोनों स्थानों पर छवि धूमिल हुई। जिसे बाद में सरकारी अधिकारियों द्वारा कहा गया कि अलगाववाद का कैनेडा भी समर्थन नहीं रखता और मामले को दबाया गया। स्चीर ने अपने संदेश में कहा गया कि वह सदैव ही भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश के साथ मधुर संबंध बनाने के पक्षधर रहे हैं। स्चीर के अनुसार भारत तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा हैं इसमें कोई दो राय नहीं और इसके लिए उसके साथ मजबूत संबंध बनाना दोनों देशों के लिए लाभदायक सौदा होगा और भविष्य में भी एक उत्तम आर्थिक सहयोग बन सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के समय में उत्पन्न हुए विवादों को अब सुलझाने का समय आ गया हैं और इसके लिए जो भी हर संभव कार्य किए जा सकेंगे वह करने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ सुरक्षा व आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होगी। जिसके सफलता के लिए स्चीर बहुत अधिक आशावादी हैं।
You might also like

Comments are closed.