एक्जीबेशन प्लेसों की तालाबंदी पर काउन्सिल ने बुलाई विशेष सभा
टोरंटो। सिटी काउन्सिल सदस्यों द्वारा एक्जीबेशन प्लेस की तालाबंदी को लेकर विशेष सभा का आयोजन किया गया, इस मीटिंग में उन सभी सदस्यों के उन कार्यों पर चर्चा की गई जिससे उनके रोजगार पर प्रभाव पड़ रहा हैं। गौरतलब हैं कि लगभग 400 सदस्यों के ऊपर इस तालाबंदी का प्रभाव पड़ेगा। जिसकी जानकारी इंटरनेशनल अलाईसेंस ऑफ थियेट्रीकल स्टेज इम्पलॉइज (आईएटीएसई) ने दी उन्होंने बताया कि लगभग 58 संस्थाएं गत 20 जुलाई से इस तालाबंदी के अंतर्गत बंद की गई हैं। यूनियन ने एक प्रैस वार्ता में कहा कि इस प्रकार का फैसला पूर्णत: अन्यायपूर्ण हैं और इसे एक जल्दबाजी में लिया गया निर्णय घोषित करना होगा, इस निर्णय के पश्चात बहुत कम समय दिया गया और जिससे और अधिक परेशानी व्यक्त हो रही हैं। आयोजित मीटिंग में काउन्सिल के 23 सदस्यों ने भाग लिया और उनके अनुसार इस याचिका पर हस्ताक्षर भी किए गए, जिसके लिए उन्होंने आवश्यक सरकारी नियमों की मांग की हैं। ज्ञात हो कि इस मीटिंग में दीर्घ कालीन चर्चा की गई, जिसमें प्रांत के लंबे चैड़े काउन्सिल के घटाव पर भी गहन चर्चा की गई। आईएटीएसई के साथ स्थानीय 58 के साथ एक चर्चा आरंभ की जिसमें पांच सिटी काउन्सिलों ने और चार लोक सदस्यों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
Comments are closed.