लोगों ने याद किया फ्रैेडरीक्टन पुलिस अधिकारियों को
गत दिनों फ्रैडरिक्टन में मारे गए दो कॉन्सटेबलों की याद में आयोजित की गई सभा में लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि के रुप में दिए कार्डस व फूल
फ्रैडरिक्टन। पुलिस सूत्रों के अनुसार लोगों का इस प्रकार पुलिस के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करना एक अनोखी मिसाल व्यक्त कर रहा हैं, उन्होंने कहा कि आम लोगों द्वारा पिछले 10 अगस्त को एक अपार्टमेंट में हुए गोलीकांड में मारे गए दोनों कॉन्सटेबलों के लिए अपनी श्रद्धांजलि देना ही लोगों और पुलिस के मध्य का प्रेम व्यक्त कर रही हैं और बता रही हैं कि आज भी लोगों का विश्वास पुलिस के प्रति कितना गहरा हैं। पुलिस एजेंसी ने अपने ट्विटर संदेश में उन सभी लोगों का धन्यवाद दिया जिन्होंने कार्डस व फूलों के द्वारा अपनी सांत्वना व्यक्त की और उन मृतक अधिकारियों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त की। इसके अलावा मारे गए अधिकारियों के परिजनों को सांत्वना संदेश भी दिए जा रहे हैं जिससे उन्हें यह अहसास हो सके कि उनकी इस दु:ख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा हैं गौरतलब हैं कि पिछले दिनों ड्यूटी के दौरान मारे गए पुलिस अधिकारियों को टोरंटो वासियों की ओर से एक सच्ची श्रद्धांजलि के रुप में एक पुस्तक के प्रकाशन की बात सामने आई हैं, टोरंटो पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पुस्तक में उन अधिकारियों की व्याख्या की जाएंगी जिन्होंने ऑन ड्यूटी अपने प्राणों की आहूति दी और अपना नाम अमर कर गए। ज्ञात हो कि गत दिनों फ्रैडरीयेक्शन में हुए गोलीकांड में दो युवा पुलिस अधिकारियों की मृत्यु हो गई जिसके कारण पूरे प्रांत के पुलिस अधिकारी शोकाकुल हैं और इसी शोक को एक पुस्तक के रुप में प्रकाशित करवाना चाहते हैं। इस गोलीकांड में कॉन्सटेबल रॉब कॉसटेलो और सारा बर्न्स की मृत्यु हो गई, जिसके कारण उनके परिवार पर भारी संकट आ गया। गौरतलब हैं कि 10 अगस्त को हुई इस घटना के पश्चात पुलिस अधिकारियों के कई परिजन भी अपने प्रिय की सुरक्षा को लेकर बहुत अधिक चिंतित हो गए हैं, जिसके लिए उन्हें मारे गए अधिकारियों के परिजनों से और अधिक लगाव हो गया हैं। इस घटना के मुख्य आरोपी 48 वर्षीय मैथ्यू वीनसेंट पर आगामी 27 अगस्त को आरोप के सत्यापन हेतु कानूनी कार्यवाही आरंभ की जाएगी, परंतु किसी भी निर्णय होने से पूर्व इसकी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता इसके लिए सभी की नजरें इसके निर्णय पर टिकी हुई हैं।
Comments are closed.