ट्रुडो, काउलार्ड ने मॉन्ट्रीयल प्राईड परेड़ में भाग लिया

मॉन्ट्रीयल। हजारों दर्शकों के मध्य एक बार फिर प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने प्राईड परेड़ मे भाग लिया और उनकी खुशी में शामिल हुए। ज्ञात हो कि गत रविवार को आयोजित मॉन्ट्रीयल प्राईड परेड़ में स्वयं प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने स्वयं भाग लेकर इन लोगों को प्रोत्साहित किया। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री स्वयं इस परेड़ में सफेद पेंट और गुलाबी बटन वाली शर्ट पहनकर भाग लिया, और पूरे जोश के साथ इसे ”हैप्पी प्राईड” कहकर प्रारंभ किया, प्रधानमंत्री इस परेड़ में अपनी पत्नी सोफी ग्रेगोरी ट्रुडो के साथ पहुंचे, इनके साथ साथ इस परेड़ में क्यूबेक के प्रीमियर फीलीप काउलार्ड भी शामिल हुए। इन लोगों की उपस्थिति ने इस परेड़ को और अधिक रोमांचक बना दिया। ज्ञात हो कि सरकार ने एक सप्ताह पूर्व ही क्यूबेक चुनाव प्रचार अभियान का प्रारंभ भी कर दिया हैं, जिसके अंतर्गत सरकार के तीनों स्तरों ने इस परेड़ में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, इंद्रधनुषी झंडों और व्रीलींग नृतकों से समा बहुत अधिक सुंदर बन गया था, जिसे देखने वाले सभी बहुत अधिक उत्साहित हो रहे थे।  ट्रुडो ने इस मौके पर आयोजित प्रैस वार्ता में कहा कि इस समुदाय के लिए सहिष्णुता शब्द का प्रयोग उचित नहीं जो विशेषतौर पर इस समुदाय के लिए प्रयोग किया जाता हैं, यह समुदाय भी साधारण लोगों की भांति अपना आम जीवन जीने के अधिकारी हैं और अपनी खुशी भी उन्हीं की भांति व्यक्त कर सकते हैं।  इसके लिए उन्हें शब्दों में बांधना उचित नहीं।
You might also like

Comments are closed.