चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप पर कसी जाएंगी लगाम

आगामी दिनों में संसद में सरकार पेश करेगी बिल, सभी तैयारियां पूरी
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने नए परिवर्तित कैबीनेट के साथ विदेशी निर्वाचन हस्तक्षेप बिल की भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, माना जा रहा हैं कि सरकार अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई हैं जिसके परिणामस्वरुप सरकार जल्द ही इस बिल को पारित करवाने के लिए संसद में पेश करेगी। ज्ञात हो कि पिछले सत्र में भी सरकार द्वारा बिल सी-76 पेश किया गया, जिसका उद्देश्य चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप को पूर्णत: रोका जा सकें और जिसके लिए सरकार को कुछ हद तक कंजरवेटिव पार्टी का भी समर्थन प्राप्त था। ज्ञात हो कि सरकार के अनुसार चुनावों में विदेशी अभिनेता व अभिनेत्रियां प्रचार के लिए बुलाएं जाते हैं और लोगों को अपने विचारों से भ्रमित करते हैं और इसी प्रकार विदेशी मुद्रा का भी जमकर इन चुनाव प्रचारों में प्रयोग किया जाता हैं जिस पर पूर्णत: प्रतिबंध होना चाहिए। सरकार का यह भी कहना हैं कि सोशल मीडिया का प्रयोग पूर्णत: पारदर्शी होना चाहिए, सरकारी व गैर सरकारी पार्टियों के संदेशों को उचित प्रमाण के साथ प्रदर्शित किया जाना चाहिए जिससे जनता के सामने सत्य उजागर हो सके अन्यथा वे भ्रमित हो जाते हैं और कोई भी गलत निर्णय ले लेते हैं। आगामी सत्र में सरकार इस बिल की प्रस्तुति कर सकती हैं। बी.सी. के नानाएमो में मंत्रियों की एक सभा को संबोधित करते हुए ट्रुडो ने यह जानकारी दी, ज्ञात हो कि इस सभा में मीडिया के दिग्गज प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इसके अलावा इस सभा में डिजीटल मीडिया और यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटीश कोलम्बिया के वैश्विक कार्य प्रौफेसर टेलर आउन भी मौजूद रहे।
You might also like

Comments are closed.