DMK अध्यक्ष बनने की तैयारी में स्टालिन
चेन्नई। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन पार्टी के नये अध्यक्ष चुने जा सकते हैं और उन्होंने इसके लिए यहां पार्टी मुख्यालय अन्ना अरिवालयम में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। पार्टी कोषाध्यक्ष के लिए वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रधान सचिव दुरईमुरुगन ने नामांकन पत्र दाखिल किया। यह पद अब तक स्टालिन के पास था। दोनों का चुनाव चेन्नई में 28 अगस्त को पार्टी की महापरिषद की बैठक में किया जा सकता है। एम करुणानिधि के निधन के बाद उनके 65 वर्षीय बेटे स्टालिन को अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल करने से पहले स्टालिन, दुरईमुरुगन और वरिष्ठ पार्टी नेताओं टी आर बालू तथा ए राजा ने करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल से उनके गोपालापुरम आवास पर जाकर मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बाद में इन नेताओं ने वरिष्ठ नेता और महासचिव के. अंबाझगन से मुलाकात की और फिर द्रमुक संस्थापक तथा पूर्व मुख्यमंत्रियों सी एन अन्नादुरई एवं करुणानिधि के मरीना बीच फ्रंट स्थित स्मारकों पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद राजा ने संवाददाताओं से कहा कि महापरिषद की बैठक में स्टालिन और दुरईमुरुगन का चुनाव निर्विरोध हो जाएगा। स्टालिन और उनके बड़े भाई एम के अलागिरी के बीच प्रतिद्वंद्विता हाल ही में खुलकर सामने आई थी जब अलागिरी ने दावा किया था कि करुणानिधि के सच्चे निष्ठावान कार्यकर्ता उनके साथ हैं। अलागिरी को 2014 में करुणानिधि ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वह स्टालिन के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने पांच सितंबर को चेन्नई में एक रैली के आयोजन की भी घोषणा की है।
Comments are closed.