अमेरिका-मैक्सिको की व्यापारिक डील मान्य नहीं : विशेषज्ञ
जानकारों के अनुसार त्रिपक्षीय नाफ्ता वार्ता में कैनेडा को शामिल न करने की धमकी बेबुनियाद
औटवा। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा कैनेडा के प्रति बेरुखी जानकारों के अनुसार निरर्थक साबित होगी, औद्योगिक जानकारों ने अपने संबोधन में बताया कि गत शुक्रवार को अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जारी एक वक्तव्य में यह कहा गया कि यदि कैनेडा उनकी नीतियों का पालन नहीं करता हैं तो वह मैक्सिकों के साथ अपनी समझौता वार्ता को आगे बढ़ाऐंगे, और इस वार्ता में हो रहे विलंभ को दूर करेंगे जिससे औद्योगिक नीतियों को आगे बढ़ाया जा सके। जानकारों के अनुसार कैनेडा को अमेरिका की शर्तों पर जुड़ना या पूर्णत: बाहर होने की धमकी का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, ज्ञात हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अप्रत्यक्ष रुप से कैनेडा को इस डील में शामिल न करने की बात को स्वीकार किया हैं, उनके अनुसार जो अमेरिका की औद्योगिक नीतियों को नहीं मानेगा वह इस डील से बाहर रहें। अमेरिका के सांसद केविन ब्रेडी ने कैनेडा से अपील की है कि वह अमेरिका और मैक्सिको के उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) में शामिल हो। अमेरिका वित्तीय मामलों को देखने वाले हाऊस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री ब्रेडी ने कहा, मैं कैनेडा से जल्द से जल्द पुन: बातचीत के मार्ग पर लौटने की अपील करता हूं ताकि एक आधुनिक, समावेषी और तीन पक्षीय समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके। गौरतलब हैं कि व्हाईट हाऊस में यूएसटीआर (अमेरिकी औद्योगिक प्रतिनिधि) को कांग्रेस द्वारा इस डील को त्रिपक्षीया वार्ता करने के लिए अनुमति दे दी गई हैं, इसलिए यह विचार ही नहीं पैदा होता कि इस डील से कैनेडा को हटाया जाएगा। उधर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा कैनेडा को शामिल होने की अपील की जा रही हैं जिससे इस डील को पूर्ण किया जा सके और लगभग एक वर्ष से लंबित चली आ रही इस डील को कार्यन्वित किया जा सके। यद्यपि अभी तक कांग्रेस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस नई घोषणा पर कोई विचार नहीं प्रस्तुत किए गए हैं, जिसके पश्चात ही आगामी तथ्यों पर विचार किया जाएगा। अमेरिकी प्रमुख विशेषज्ञों की राय में इस त्रिपक्षीय डील में कोई व्यवधान नहीं आएंगा, इस डील को लेकर अनगिनत बार राजनैतिक कारण प्रस्तुत किए गए, परंतु इनमें से एक भी उचित नहीं और केवल दो प्रमुख देशों को लेकर इस डील को कतई भी अंतिम रुप नहीं दिया जा सकता।
Comments are closed.