भारत ने माइक्रोसॉफ्ट से मांगी थी 600 आइडी की जानकारी
वाशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने कहा है कि भारत से पिछले वर्ष उसे 400 से भी अधिक अनुरोध प्राप्त हुए थे जिनमें करीब 600 अकाउंट या आइडी के बारे में जानकारी मांगी गई थी। हालांकि कंपनी ने कुछ मामलों को छोडक़र कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।स्काइपे [फोन कॉल करने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करने वाला सॉफ्टवेयर प्रोग्राम] संबंधी सूचना को लेकर भारत सरकार ने 53 अनुरोध माइक्रोसॉफ्ट के पास भेजे थे। ये 101 आइडी से संबंधित थे। हालांकि भारत सरकार द्वारा मेल और स्काइपे के संबंध में किया गया अनुरोध अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है। ईमेल के मामले में सबसे अधिक 11 हजार 434 अनुरोध तुर्की की ओर से किए गए थे। इनका 14 हजार 77 अकाउंट से संबंध था।
अमेरिका ने 11 हजार 73 अनुरोध किया था जिनसे 24 हजार 565 अकाउंट संबंधित होने की बात कही गई है। ब्रिटेन से नौ हजार 225, फ्रांस से आठ हजार छह सौ तीन और जर्मनी से आठ हजार 419 अनुरोध प्राप्त हुए। इनसे क्रमश: 14 हजार 301, 17 हजार 973 और 13 हजार 226 अकाउंट संबंधित थे। यह सूचना ऐसे समय में सामने आई है जब एडवर्ड स्नोडेन द्वारा अमेरिकी निगरानी कार्यक्रम को सार्वजनिक करने के बाद इसे लेकर वैश्विक रूप से चिंता जाहिर की जा रही है।
Comments are closed.