सेंट. जैम्स टाऊन हाइराईज के निवासी हुए बहुत अधिक ‘परेशान’

भवन में आएं दिन आती रहती हैं कोई-न-कोई समस्या, आग की छोटी सी घटना के पश्चात भवन के नागरिकों को सड़क पर बिताना पड़ा सुबह से शाम तक का समय।
बिल्डिंग में रहने वाले निवासी अत्यधिक असुविधाओं के लिए भवन निर्माताओं के प्रति जा सकते हैं कोर्ट में
टोरंटो। सेंट. जैम्स टाऊन हाइराईज के निवासी उस समय को कोस रहे थे, जब उन्होंने इस भवन में अपने लिए एक सुंदर से फ्लैट को चुना था। उन्हें इस बात का कतई भी अंदाजा नहीं था कि भवन निर्माण में इतनी कमियां रखी जाएंगी। जिसकी परेशानी यहां रहने वाले उठा रहे हैं, इसी श्रेणी में रक्षाबंधन वाले दिन  पर भवन में तारों के अंदर चिंगारी निकलने से स्थिति भयावह हो गई। इस घटना के तुरंत पश्चात 1500 लोगों को पार्लियामेंट स्ट्रीट पर विस्थापित किया गया, जिसमें से 650 लोगों को लगभग जबरदस्ती इस वेन तक पहुंचाया गया। ज्ञात हो कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई हैं। बस एक वृद्धा को भवन में अग्नि अधिक होने पर बचाया गया, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती भी करवा दिया हैं, जिसके लिए डॉक्टर ने समय की प्रतीक्षा करने का आश्वासन दिया हैं और समय के अनुसार ही आगे के कार्यक्रम को कार्यन्वित करने का वचन भी दिया। सूत्रों के अनुसार भवन में आर्थिक रुप से अधिक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, बस भवन की विद्युतीय सेवा कुछ दिनों के लिए ठप पड़ गई हैं, जिसका प्रभाव यहां रह रहे निवासियों पर पड़ेगा और उनके लिए जीवन यापन करना और अधिक कठिन हो जाएगा। ज्ञात हो कि भवन के प्रबंधकों ने एक पत्र में कहा कि इस भवन की सुरक्षा के लिए हम आगामी दिनों में 20 सुरक्षा गार्ड़ों की नियुक्ति करने जा रहे हैं, जिससे यहां के निवासियों को किसी भी प्रकार के कोई गैर वांछित मामले का सामना न करना पड़े। उन्होंने आगे कहा कि बिजली व्यवस्था ठीक होते ही सबसे पहले यहां के उत्पाद की कमियों को पूरा किया जाएगा, जिसके लिए भूतल व सीढ़ियों की बिजली आपूर्ति को सबसे पहले आरंभ किया जाएगा, उसके पश्चात उसे सबकी सेवा के लिए रखा जाएगा। घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि एक बुर्जुग महिला को इस अफरा-तफरी के माहौल में अस्पताल ले जाया गया, जहां वह महिला उपचार के पश्चात एकदम ठीक हैं और जल्द ही वह अपने जीवन में वापस आएंगी। यहां रह रहे निवासियों का मानना हैं कि इस भवन के निरीक्षण हेतु एक कमेटी बीठाई जाएं, जो पूर्ण निरीक्षण के पश्चात ही इसका निर्णय सुनायेगी। लोगों का मानना हैं कि वह इस भवन से वे लोग पूर्ण रुप से ‘परेशानÓ हो गए और इस भवन को एक थकी हुई ईमारत कहने में कोई दो राय नहीं रख पा रहे हैं। उनका कहना हैं कि इस भवन में आएं दिन कोई न कोई परेशानी आती रहती हैं, जिसके कारण यहां रह रहे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता हैं।
You might also like

Comments are closed.