कटौती संबंधित विवाद पर ओंटेरियो कोर्ट ने टैस्ला के पक्ष में न्याय सुनाया
टोरंटो। नवनिर्वाचित प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार को एक बड़ा झटका देते हुए ओंटेरियो कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया जिसके अंतर्गत टैस्ला के विद्युतीय वाहनों पर मिलने वाली छूट को बंद करने के निर्णय पर रोक लगा दी गई हैं। यद्यपि सरकार ने गत 11 जुलाई को एक फैसला लेते हुए यह घोषणा की थी कि आगामी माह से टैस्ला के विद्युतीय वाहनों पर मिलने वाली छूट अर्थात् कटौती को समाप्त कर दिया जाएगा और ये वाहना अपने मूल दामों पर बेचे जाएंगे। इसके पश्चात सरकारी सूत्रों ने अपनी घोषणा में यह भी कहा था कि इस छूट में उन्हें शामिल किया जाएगा जो पिछले 60 दिनों के अंदर यहां से अपना वाहन बुक करवा चुके हैं, उन्हें इस पर मिलने वाली छूट मिलेगी। इस घोषणा के पश्चात टैस्ला ने इस निर्णय का विरोध करते हुए कोर्ट का सहारा लिया और इसके लिए उसके अधिकारी कोर्ट में याचिका दायर करके आ गएं। उनकी संस्था के साथ न केवल कुछ कर्मचारी बेरोजगार होंगे बल्कि लोगों को मिलने वाली सस्ती परिवहन सुविधाओं पर भी रोक लग जाएगा। जिसके कारण न्यायालय द्वारा इस पूरे मामले में हस्तक्षेप किया गया, और टैस्ला के पक्ष में अपना निर्णय सुनाया। ज्ञात हो कि सरकार के इस निर्णय पर रोक लगने से लोगों में कुछ हद तक खुशी का माहौल हैं, उनके अनुसार कम कीमत पर वाहनों की उपलब्धता को रोकना उचित नहीं, मंत्रालय के प्रवक्ता ने सरकार को इस मामले पर और अधिक गहन चर्चा के पश्चात ही इसे लागू करना चाहिए, तभी इस योजना की सफलता का श्रेय सरकार को मिल सकेगा।
Comments are closed.