स्कोटिया बैंक की तीसरी तिमाही में लाभ गिरा
आंकड़ों के अनुसार बैंक को इस वर्ष 1.94 बिलीयन डॉलर का हुआ लाभ
एक बार की लागतों से मूल्यांकन गिरा
स्कोटिया बैंक भवन के बाहर आर्थिक डाटा को विद्युतीय उपकरणों से किया गया प्रस्तुत
टोरंटो। द बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया ने अपनी तीसरी तिमाही रिपोर्ट के पश्चात लाभांश में बढ़ोत्तरी की घोषणा की हैं, यद्यपि इस बार बैंक का लाभ कुछ प्रतिशत कम हुआ हैं, जिसका कारण अधिग्रहण संबंधित लागतों को बताया जा रहा हैं। बैंक सूत्रों ने बताया कि इस बार प्रत्येक शेयर पर तीन सेंटस से 85 सेंटस तक का तिमाही लाभांश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में लाभ 1.94 बिलीयन डॉलर रहा या 1.55 प्रति डिल्यूट शेयर पर कायम रहा। बैंक के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस बार यह लाभ और अधिक माना गया था, परंतु कुछ कारणों से इसके लाभ में कमी आंकी गई जिसे आने वाले समय में संतुलित कर लिया जाएगा। तिमाही के दौरान स्कोटिया बैंक ने कहा कि 320 मिलीयन डॉलर का रिकॉर्ड अधिग्रहण संबंधित लागत पहुंची जिसके कारण इस बार के लाभ में कमी आई, जिसे भविष्य में कम कर लिया जाएगा। बैंक के अनुसार उनके लक्ष्य में 2.26 बिलीयन डॉलर का लाभ अर्जित करना था जिससे 1.76 डॉलर प्रति डिल्यूट शेयर का मूल्य होता, परंतु ऐसा हो नहीं पाया और आगामी वर्षों के लिए इस लक्ष्य को लंबित किया गया। थॉमसन रीयूटरस ईकॉन के अनुसार बैंक इसी प्रकार मेहनत करेगा तो जल्द ही 1.75 डॉलर का अपना डिल्यूट शेयर का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा।
Comments are closed.