एक्जीबीशन प्लेस और तालाबंदी कर्मचारियों की वार्ता स्थगित

टोरंटो। गत रविवार को एक्जीबीशन प्लेस और इंटरनेशनल अलाईंस ऑफ थियेटरिकल स्टेज एम्पलॉईज (आईएटीएसई) लोकल 58 के कर्मचारियों के मध्य होने वाली वार्ता स्थगित कर दी गई। यूनियन ने कहा कि शनिवार रात्रि को उन्हें सूचित किया गया कि इस बैठक का आयोजन रद्द कर दिया गया हैं। अब इस वार्ता को आगामी शुक्रवार की बैठक में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा। आईएटीएसई लोकल 58 के कर्मचारी एक्जीबीशन प्लेस से एक नया अनुबंध करना चाहता हैं जिसमें वह आधुनिक प्रस्तावों के साथ साथ पुराने अनुबंध को भी मान्य रखना चाहता हैं जिसे सिटी ने मना करते हुए स्थगित कर दिया। इस प्रकार के स्थगन से यूनियन से अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही उचित नहीं और उन्हें बात को समझना होगा और हमें भी संतोषजनक जवाब देना होगा तभी वार्ता आगे बढ़ सकती हैं। यूनियन के वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि वे सदैव ही समझौते के लिए आगे रहे हैं, परंतु इसके लिए उचित माहौल भी होना चाहिए तभी वार्ता सफल हो सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि समझौता वार्ता के स्थगन का समाचार हमें सायं 7:30 बजे दिया गया, जिसके पश्चात कोई भी उचित कारण नहीं प्रस्तुत किया गया, जिससे मन में इस समझौते को लेकर संशय उत्पन्न होते हैं और आगे भी यह वार्ता सफल हो सके इस बारे में कोई भी ठोस व्यवस्था नहीं लग रही।
You might also like

Comments are closed.