फ्रैडेरीक्टन गोलीकांड का आरोपी कोर्ट में पेश
फ्रैडेरीक्टन। पिछले दिनों हुए गोलीकांड में मारे गए दो पुलिस अधिकारियों की मौत का मुख्य आरोपी 48 वर्षीय मैथ्यू विन्सेंट रैमॉन्ड को प्रांतीय कोर्ट में पेश किया गया। गौरतलब हैं कि इस हत्याकांड में दो पुलिस अधिकारी कॉन्सटेबल सारा बर्नस और कॉन्सटेबल रोब कॉस्टेलो की मृत्यु की पुष्टि की गई जबकि इनके अलावा दो अन्य कॉन्सटेबलों डोनी रोबीचैउद और बॉबी ली व्रेट को भी गोलियां लगी परंतु अस्पताल में उन्हें बचा लिया गया और अब वे अस्पताल में अपना उपचार करवा रहे हैं। ज्ञात हो कि गत 10 अगस्त को जब वे लोग एक अपार्टमेंट पर पहुंचे, जहां के स्थानीय लोगों ने फ्लैट में से गोलियां चलने की आवाज सुनी तो तुरंत पुलिस को बुलवा लिया। परंतु दुर्भाग्यवश आरोपी द्वारा चलाई गई गोलियों का शिकार दो मासूम पुलिसकर्मी हो गए। जिसमें से पहला 45 वर्षीय कॉस्टेलो था जो पिछले 20 वर्षों से पुलिस की सेवा में कार्यरत थे। वहीं दूसरी ओर मारी गई महिला कॉन्सटेबल सारा बर्नस थी, जिसकी मृत्यु के पश्चात उसका पूरा घर बिखर गया। सूत्रों के अनुसार रॉब कॉस्टेलो ने अभी दो वर्ष पूर्व ही एक ऐसी महिला से विवाह किया था, जिसके तीन बच्चे हैं। अभी गत दिनों इस घटना के मुख्य आरोपी को जब कोर्ट में पेश किया गया तो बहुत से लोग इसे सुनने के लिए मौजूद थे।
Comments are closed.