केरल के लिए BJP की रणनीति, मोहनलाल ‘खिलाएंगे’ कमल !

मोहनलाल केरल फिल्म इंडस्ट्री यानी मॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. वहां के लोगों और खासकर युवाओं पर वे काफी प्रभाव रखते हैं. मोहनलाल ने ट्विट कर मोदी से मुलाकात की जानकारी दी. सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैल रही है कि मोहनलाल शशि थरूर के खिलाफ तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. यह सिर्फ अटकलबाजी है. किसी की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरएसएस भी बहुत दिनों से मोहनलाल को भाजपा ज्वाइन करने के लिए प्रेरित कर रहा था. मीडिया में ये भी खबर है कि भाजपा नेता मुरलीधर ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें उनके भाजपा ज्वाइन करने की बात की जा रही है. हालांकि उनके हवाले से ये जरूर कहा गया है कि वे भाजपा में आते हैं, तो उनका स्वागत होगा. आपको बता दें कि केरल में भाजपा की स्थिति काफी कमजोर है. कुछ इलाकों को छोड़ दिया जाए, तो राज्य में उनकी अच्छी पैठ नहीं है.  केरल में भाजपा और आरएसएस के कई कार्यकर्ताओं की हत्या की भी खबरें आई हैं. इसके खिलाफ भाजपा ने विरोध प्रदर्शन भी किया है.
You might also like

Comments are closed.