ओंटेरियो के लोकपाल करेंगे पुन: पुलिस कार्यों पर विचार
तीन ओंटेरियो पुलिस अधिकारियों की आत्महत्या के पश्चात एक बार फिर से पुलिस ड्यूटी पर बढ़ते तनावों की होगी समीक्षा
टोरंटो। प्रांतीय पुलिस विभाग में कार्य को लेकर बढ़ते तनावों के कारण एक बार फिर से तीन पुलिस अधिकारियों ने अलग-अलग समय पर आत्महत्याएं की, जिसके कारण पुन: पुलिस विभाग में कार्यों के चलते बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की गई हैं, गौरतलब हैं कि ये अधिक आयु के नहीं थे और इन्हें इस कार्य से जुड़े भी चार से पांच वर्ष का समय भी नहीं बिता था, इसके पश्चात भी कार्य स्थल पर इतना अधिक तनाव की, इन्होंने अपनी जीवन-लीला ही समाप्त कर ली, इसका क्या कारण हो सकता हैं? संबंधित आत्महत्याओं के बारे में बोलते हुए पॉउल डुडे ने कहा कि ओंटेरियो प्रांतीय पुलिस अधिकारियों की आत्महत्या का मुख्य कारण कार्य स्थल पर अत्यधिक तनावपूर्ण स्थिति हैं, जिसे कम करने का प्रयास ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य होगा, इसकी गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने माना कि गत 2012 के पश्चात से इस प्रकार से आत्महत्याओं का दौर बढ़ता जा रहा हैं और इस बारे में अधिक नियंत्रण करने का कोई भी नया उपाय नहीं लागू किया जा रहा, जिससे इस प्रकार की आत्महत्याओं को नियंत्रित किया जा सके। समीक्षा में इन मौतों को रोकने के लिए 34 से अधिक सिफारिशें बताई गई, जिनके लागू होने से अधिकारी अधिक सुरक्षित रहेगा और उसके मन में इस प्रकार का ख्याल कतई भी नहीं आएगा। डुडे ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि ओपीपी नेताओं को पुलिस कार्य प्रणालियों में बदलाव करना होगा जिससे एक ही अधिकारी पर अधिक बोझ न आ सके और वह कुंठा के कारण आत्महत्या जैसा विचार कर ही न सके। घायल अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारियों के कार्य स्थलों को भी समय-समय पर बदलना चाहिए, जिससे कोई भी अधिकारी उस बात पर अधिक सोच न सके और इससे उसकी मानसिकता पर कोई भी बुरा प्रभाव न पड़े। ज्ञात हो कि इन तीन आत्महत्याओं के पश्चात ही प्रांतीय सरकार द्वारा लोकपाल की नियुक्ति की गई जिससे इस विषय पर समीक्षात्मक निर्णय लिया जा सके और इसे नियंत्रण करने के लिए आधुनिक उपायों को कार्यन्वित किया जा सके। रॉब जेमीसन ने कहा कि इस संस्था में लगभग 9000 से अधिक सदस्य कार्यरत हैं जिसमें अधिकतर 20 वर्ष की आयु के नौजवान हंै उन्हें इस प्रकार से अधिक तनाव से बचाते हुए इस समस्या का हल निकालना होगा, तभी इस पूरी प्रक्रिया में सफलता हासिल की जा सकती हैं।
Comments are closed.