चिंगोकोसी पार्क में स्थानीय लोगों से मिले प्रधानमंत्री
अपने मुख्य संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री ने कहा कि जुट जाएं चुनावी तैयारियों में
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन केंद्रीय लिबरल संघ द्वारा तीसरे वार्षिक समुदायिक उत्साहित बारबेक्यू का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रैम्पटन के सभी पांचों लिबरल उम्मीदवारों के प्रचार हेतु इस कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस समारोह का आयोजन चिंगोकोसी पार्क में शनिवार की दोपहर में किया गया, जिसमें लिबरल के सभी प्रमुख नेताओं के साथ स्वयं प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस समारोह में ब्रैम्पटन सेंटर से रमेश सांघा, ब्रैम्पटन दक्षिण से सोनिया सिद्धू, ब्रैम्पटन पश्चिम से कमल खेरा, ब्रैम्पटन पूर्व से राज ग्रेवाल और ब्रैम्पटन उत्तर से रुबी सहोता संसद सदस्य के रुप में मुख्य प्रचारक के रुप में मौजूद थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने सैकड़ों समर्थकों को संबोधित भी किया और उन्होंने सभी कार्यकर्त्ताओं को अगले वर्ष के आम चुनावों के लिए तैयारी आरंभ करने का भी आगाज किया और कहा कि सभी कार्यकर्त्ता पार्टी प्रचार में जुट जाएं और लोगों को अपने कार्यों से प्रभावित करने का प्रयास करें न कि उन्हें झूठे वादों से भ्रमित करें।
Comments are closed.