अमेरिका-कैनेडा सीमा पर संदिग्ध व्यक्ति किया गिरफ्तार

टोरंटो। वैनकुअर सीमा सुरक्षा पुलिस को अमेरिका-कैनेडा सीमा पर एक भारी सफलता मिली, जिसके अंतर्गत एक ब्लू पिकअप ट्रक में बीस लोगों को अवैध रुप से सीमा पार करवाई जा रही थी, जिसके लिए पुलिस ने एक अज्ञात हो गिरफ्तार किया और उसके वाहन को अपने अधीन कर लिया। पुलिस सू़त्रों के अनुसार गत शनिवार को प्रात: 8:20 पर एक पिकअप ट्रक सीमा पार करता हुआ अंधाधुंध चलता चला गया और पुलिस द्वारा रोकने पर भी उसे रोका नहीं गया, जिसके पश्चात पुलिस ने इस ट्रक के पीछे अपने पुलिसकर्मी दौड़ाएं जिन्होंने कड़ी मशक्कत के पश्चात संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तार के दौरान उस 32 वर्षीय संदिग्ध ड्राईवर को मामूली चोटें भी आई हैं, इस मामले की गहन जांच प्रारंभ कर दी गई हैं और जल्द ही इसके बारे में लोगों को सार्वजनिक जानकारी दी जाएंगी। अभी फिलहाल ड्राईवर पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और पुलिस को धोखा देने आदि का आरोप लगाया गया हैं। पुलिस ने आशा जताई कि जल्द ही इस मामले की पूरी जांच सबके सामने आएंगी और दोषियों को उचित सजा मिल सकेगी।
You might also like

Comments are closed.