ओंटेरियो के वैधानिक पेशेवर नॉटवीदस्टेडिंग क्लॉज के विरोध में उतरे
टोरंटो। ओंटेरियो की विधानसभा में इस विषय पर चर्चा होती रही, जिसमें कैनेडा के कानून संबंधी समुदाय के अधिकतर लोगों का यहीं मानना हैं कि प्रांतीय सरकार इस प्रकार से कोर्ट की अवमानना नहीं कर सकती और सरकार को कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए। ज्ञात हो कि गत दिवस काउन्सिल कटौती से संबंधित बिल के क्रियान्वयण पर रोक लगाते हुए कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। जिस आदेश का समर्थन करते हुए टोरंटो के अधिकतर वैधानिक पेशेवरों का मानना हैं कि इससे सिटी प्रबंधन में और अधिक अव्यवस्था फैलेंगी और कम अधिकारी होने से कार्य का बोझ भी बढ़ेगा। गत रविवार को आयोजित बैठक में 400 से अधिक वैधानिक पेशेवर मौजूद थे, जिन्होंने अट्रॉर्नी जनरल कारोलीन मुरोनी से प्रार्थना की, कि वह इस बारे में सरकार का समर्थन न करें और इस प्रस्ताव को असंवैधानिक घोषित कर इसे निरस्त कर दें, बिल 31 के लिए प्रस्तावित नॉटवीदस्टेडिंग क्लॉज की प्रार्थना करना स्वयं में एक अंसवैधानिक कार्य होगा। और यदि यह प्रस्ताव पारित किया गया तो स्वयं टोरंटो वासियों का विश्वास लोकतंत्र से उठ जाएंगा, उन्हें ऐसा प्रतीत होगा कि उनके द्वारा चुने गए निर्वाचक प्रतिनिधित्व को कोई भी सरकार अपने विचार से हटा सकती हैं और उनके निर्णय का महत्व खत्म हो जाएगा। जिससे उनके मन में सरकार व संविधान के प्रति अवसाद भर जाएगा, जोकि एक चिंता का विषय हैं। नए बिल के अनुसार टोरंटो पार्षदों की संख्या 47 से घटाकर 25 तक कर देनी चाहिए। जिससे सीमित कार्य के साथ साथ सरकार को कम वेतन खर्च करना होगा और उन्हें जनता से राजस्व भी कम लेना पड़ेगा। इस बिल के विरोध में चर्चा करते हुए स्थानीय लॉयर हचीसन ने कहा कि मेरे विचार से नॉटवीदस्टेंडिग क्लॉज समाज के लिए एक खतरनाक प्रस्ताव हैं, जिसका प्रभाव लोगों पर बहुत बुरा पड़ने की आशा हैं और यदि एक बार लोगों के मन में यह धारणा स्थापित हो गई कि मौजूदा सरकार उनके निर्णय का कोई महत्व नहीं समझती तो यह देश व प्रांत के लिए चिंता का विषय हैं। इनके अलावा कई अन्य लॉयरस ने भी अपने अपने विचार रखे जिनके अनुसार यह प्रस्ताव जल्द ही नहीं लागू होना चाहिए। इसके लिए प्रतीक्षा करनी चाहिए और नए सत्र में ही इसके लिए परामर्श के पश्चात इसे लागू करना चाहिए। गौरतलब है कि प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने कान्सिल कटौती के प्रस्ताव पर पुन: विचार के लिए प्रार्थना की हैं, उन्होंने कोर्ट का सम्मान करते हुए कहा कि यद्यपि कोर्ट ने इस याचिका को स्थगित कर दिया, परंतु वह इसके लिए हार नहीं मानेंगे और जल्द ही इसके प्रस्ताव को अगले सत्र में प्रस्तुत करेंगे जिससे यह पुन: लागू हो सके, इसके लिए उन्होंने बताया कि उनके सभी मंत्री इस नीति को लागू करने के लिए तैयार हैं और राज्यसभा में इस बिल को पुन: लागू करने के पक्षधर भी हैं। बिल 5 के अनुसार टोरंटो सिटी काउन्सिल में कटौती करके इसके पार्षदों की संख्या को 47 से घटाकर 25 तक करने की मंशा जाहिर की गई, फोर्ड ने कहा कि छोटा काउन्सिल और अधिक सुचारु रुप से कार्य कर सकता हैं और इससे प्रांत पर वेतन का बोझ घटेगा तो लोगों पर राजस्व की कमी आएगी और विकास प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी। विपक्ष की नेता एंड्रीया हॉरवथ ने कहा कि न्यू डैमोक्रेटस पहले से ही इस नए बिल के विरोध में खड़ा हैं, उनके अनुसार यदि फोर्ड नॉटवीदस्टेडिंग क्लॉज को लागू करने का प्रयास करेंगे तो इसे जनता अपना विरोध समझेगी और प्रांत में अराजकता फैलने का डर बना रहेगा। सिटी ऑफ टोरंटो के क्लर्क यूली वाटकिश ने कहा कि अट्रॉर्नी जनरल के मंत्रालय को इस प्रस्ताव के समर्थन में अपना फैसला कोई भी जल्दबाजी में नहीं सुनाना चाहिए, पूर्ण रुप से विचार विमर्श के पश्चात ही इस नाजुक मसले पर निर्णय देना चाहिए जिससे प्रांत में किसी भी प्रकार की कोई आपा-धापी नहीं मचें और शांति से इस समस्या का हल भी निकल जाएं।
Comments are closed.