ट्रेजरी बोर्ड ने पेश किया पूर्व सरकारी खर्चों का ऑडिट

टोरंटो। ट्रेजरी बोर्ड के अध्यक्ष पीटर बेथलेनफालवी को पिछली सरकार के खर्चों के ऑडिट के लिए नियुक्त किया गया था, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट आज अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी, जिसके पश्चात ओंटेरियो की फोर्ड सरकार ने अपनी पूर्ववत सरकार को ठग व जनता के पैसे का बहुत ही अधिक मात्रा में निजी उपयोग करने वाला बताया। ज्ञात हो कि फोर्ड ने अपने चुनावी भाषण में यह स्पष्ट कहा था कि जैसे ही वह प्रीमियर के रुप में नियुक्त होते हैं तो वह अपने पूर्व सरकार के खर्चों का पूर्ण ऑडिट अवश्य करवाएंगे। उनके अनुसार गत सरकार ने अपने से पूर्व कार्यों में बहुत अधिक धांधली की जिससे आज वह स्वयं बहुत अधिक अमीर हैं, जिसकी तुलना में पार्टी के अन्य सदस्य भी बहुत गरीब हैं, परंतु पूर्व प्रीमियर और उनके घनिष्ठ मित्रों को इस प्रकार के कार्यों से बहुत अधिक धन लाभ हुआ। वित्तमंत्री विक फेडली ने बताया कि ओंटेरियो सरकार को पिछले सप्ताह प्राप्त हुई इस रिपोर्ट में यह स्पष्ट दर्शाया जा रहा हैं कि पिछली लिबरल सरकार ने 15 बिलीयन डॉलर के घाटे में बहुत अधिक लाभ उठाया हैं।
You might also like

Comments are closed.