नॉर्थ यॉर्क शूटिंग ने ली 20 वर्ष के युवा की जान

टोरंटो। सोमवार रात को हुए भीषण गोलीकांड ने एक 20 वर्षीय युवा को इस संसार से जीवन विहीन कर दिया। घातक गोलीकांड की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फॉरेस्ट मैनॉर ड्राईव पर स्थित कम्युनिटी सेंटर के बाहर हुई इस घटना में हमलावर ने इस युवा पर करीब पांच-छ: बार गोलियां दागी जिससे इसकी हालत घटना स्थल पर ही नाजुक बन गई और अस्पताल ले जाते हुए इसकी मौत हो गई, जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना रात्रि 8 बजे के करीब घटी, जहां एक कार उस युवक के पास आकर खड़ी हुई और उसमें बैठक चालक ने युवक से कुछ समय तक बातचीत भी कि, जिससे यह स्पष्ट होता हैं कि पीड़ित युवक व हमलावर के बीच पहले से ही जानकारी थी। प्रत्यक्षदर्शी के रुप में वहां उपस्थित डेनीयल ने बताया कि एक काले रंग की कार वहां आकर रुकी जहां पीड़ित युवक खड़ा था और कुछ समय की बातचीत के पश्चात ही उस पर अंधाधुंध गोलियां चला दी, जिसे सुनकर समीप ही खेल रहे पांच-छ: लड़के भागकर घटना स्थल पर पहुंचे परंतु जब तक बहुत देर हो चुकी थी और आरोपी वहां से भाग चुका था, और युवक की हालत भी गंभीर हो गई थी। पुलिस सभी प्रकार की जांच प्रक्रिया में लग गई हैं और उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होगा और सिटी में शांति का माहौल फिर से स्थापित किया जा सकेगा।
You might also like

Comments are closed.