तीन संदिग्धों ने एक लड़के का किया अपहरण

टोरंटो। ब्रैम्पटन के सोशर सेंटर से तीन युवा लड़कों ने एक नाबालिग लड़के का अपहरण कर लिया, ब्रैम्पटन पुलिस अधिकारी के अनुसार शुक्रवार शाम इस घटना को अंजाम दिया गया, पील प्रांतीय पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सायं 5:30 बजे जब 16 साल का पीड़ित लड़का ब्रैम्पटन सोशर सेंटर के डिक्सी रोड़ से गुजर रहा था तभी वहां तीन संदिग्ध एक वाहन से उतरे और उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संदिग्धों ने उसे जबरन अपने वाहन में बिठाया और उसका सैलफोन भी छीन लिया, पुलिस ने आगे कहा कि इस बारे में कड़ी जांच-प्रक्रिया आरंभ के पश्चात पुलिस को तीनों संदिग्धों को ढूंढने में सफलता मिली, उनके अनुसार पुलिस ने अपहरण के दो घंटे बाद ही अपहरणकर्त्ताओं को खोज निकाला। इन अपराधियों की पहचान 20 वर्षीय तेज भोपाराज, 17 वर्षीय रिचमोन्ड हिल निवासी और 16 वर्षीय स्कारबरो निवासी के रुप में की गई हैं, पुलिस ने पूछताछ की प्रक्रिया आरंभ कर दी हैं, जिसके पश्चात ही और अधिक जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। इन लोगों पर अपहरण के साथ साथ हथियार से डराने और उसका प्रयोग करके भाग जाने का भी आरोप लगाया जाएंगा।
You might also like

Comments are closed.