पायलट फ्लाइंग जे पर लगातार मामले -कुल मामलों की संख्या 20 तक पहुुंची

अमेरिका- पायलट फ्लाइंग जे पर फ्यूल रिबेट स्कैंडल के चलते अदालती मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और ये 20 तक पहुंच गई है। कंपनी के लिए इन्हें संभालना लगातार मुश्किल होता जा रहा है और हर सप्ताह कोई ना कोई नया मामला दर्ज हो रहा है। अमेरिका के विभिन्न रायों में ये मामले दर्ज हुए हैं और लाखों डॉलर का मुआवजा मांगा गया है।
जुलाई 10, अलबामा स्थित राइट ट्रांसपोर्टेशन इंक ने मोबाइल, अलबामा जिला में ये मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में आरोप है कि पायलट फ्लाइंग जे 2005 से फ्यूल पर छूट प्राप्त कर रहा है और इस पैसे को गलत ढंग से प्राप्त किया गया। फैडरल मोटर कैरियर सेफ्टी एडिमिनिस्ट्रेशन सेफर वेबसाइट के अनुसार राइट ट्रांसपोर्टेशन, के 123 पावर यूनिट्स और 119 ड्राइवर्स हैं।
इस मामले में दावा किया गया है कि रिबेट एग्रीमेंट को केविन हंसकॉम्ब, पायलट डायरेक्टर ऑफ सेल्स पर एफबीआई भी सर्च कर चुकी है। इस मामले में कई लोगों पर पहले से ही कार्रवाई की जा चुकी है।

You might also like

Comments are closed.