औटवा के नागरिकों के लिए भारी तबाही लाया टॉरनेडो तूफान
– तूफान को देखते हुए फोर्ड की यात्रा भी स्थगित की गई
औटवा। गत शुक्रवार को टॉरनेडो तूफान से पहले एक शादी में भाग लेने लॉरेल विंगग्रुव और एलैक्स कार्लसन पहुंचे, जिन्होंने इन क्षेत्रों में भारी तबाही को स्वयं देखा और अब अपने ट्विटर संदेश में इसका पूरा ब्यौरा दे रहे हैं, आज टोरंटो स्थित उस कपल की हालत देखने लायक थी जिनका विवाह आज ही संपन्न हुआ और इस तूफान ने उनके घर के पहली मंजिल को अपने प्रभाव से क्षतिग्रस्त कर दिया, उन्हें यह विवाह जिंदगी भर याद रहेगा। आज उनके जीवन में बहुत कुछ तबाह हो गया, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। इस तूफान के पश्चात बाहरी कैनेडा के इन इलाकों में तबाही का मंजर बहुत अधिक भयानक लग रहा था। गौरतलब हैं कि इस तूफान ने औटवा के ग्रामीण इलाकों को अधिक नुकसान पहुंचाया हैं, वहां के भयानक मंजर को शब्दों में बयां करना बेहद कठिन हैं, सूत्रों के अनुसार इस तूफान में लगभग 51 घर क्षतिग्रस्त हो गए। मेयर जिम वाटसन के अनुसार इस तूफान में जीवन को तो बचा लिया गया परंतु आवासीय स्थानों पर हुई क्षति को नहीं रोक सके। राष्ट्रीय मौसम एजेंसी द्वारा दी गई रिर्पोट के आधार पर यह तूफान बहुत अधिक भयंकर था, जोकि 265 किलोमीटर प्रति घंटे से चला और चारों ओर तबाही का मंजर पसराकर चला गया। इस तूफान का सबसे अधिक प्रभाव दुनरोबिन पर हुआ जिसके पश्चात इसने 35 किलोमीटर के पश्चिमी क्षेत्र को प्रभावित किया। पर्यावरण कैनेडा के अनुसार इस बार यह तूफान दूसरी बार देश में आया हैं, परंतु इस बार इसकी गति पिछली बार से कम थी, जिससे जान-माल का नुकसान कम हुआ और सरकारी एजेंसी के अलर्ट जारी किए जाने के पश्चात लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया, जिससे जीवन को बचाया जा सका। इस बार आएं भयंकर टॉरनेडो तूफान ने केवल आवासीय भवनों, वाहनों और बहुत बड़े-बड़े वृक्षों आदि को नुकसान पहुंचाया, जिसमें कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी लगी हैं, परंतु उपचार के पश्चात वह खतरे से बाहर हैं और जल्द ही स्वस्थ होकर वापस अपने निवास स्थानों पर लौट आएंगे। पर्यावरण कैनेडा ने इस बात पर भी प्रसन्नता जताई कि यह तूफान केवल कैनेडा के बाहरी इलाकों में ही आकर रह गया और इसने शहरों की ओर अपना रुख नहीं किया, नहीं तो भारी तबाही आ सकती थी, जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।
Comments are closed.