चुनाव प्रचार की पहली चर्चा में स्कावयर ऑफ में मिले कीसमात, टोरी

टोरंटो : मेयर पद के लिए उम्मीदवारों के मध्य चुनावी जंग प्रारंभ होते ही चुनावी सरगर्मियां और अधिक तेज हो गई हैं। चुनावी डिबेट के अंतर्गत सबसे पहले टीफ बेल लाईटबॉक्स में प्रात:10 बजे नगरपालिका के मेयर पद के प्रमुख दोनों दावेदार उपस्थित हुए यहां पूर्व मेयर जॉन टोरी और पूर्व मुख्य सिटी योजनाकार जैनीफर कीसमात चुनावी बहस के लिए एकत्र हुए, इनके अलावा अन्य उम्मीदवारों ने भी इस चर्चा में सहभागिता की, जिसमें से शैरॉन गेबरीसेलासी, गौतम नाथ और साराह क्लिमनहागा प्रमुख थे। आर्टस्वोट टोरंटो ने इस डिबेट का आयोजन किया जिसमें मुख्य शीर्षक के रुप में टोरंटो की कला व संस्कृति के बारे में चर्चा करनी थी। आर्टस्वोट टोरंटो ने बताया कि उन्होंने इस परिचर्चा के लिए कला व संस्कृति के साथ साथ, समानता और जीवनस्तर के विकास को भी मुख्य मुद्दा बनाया गया। नगरपालिका के चुनावों के लिए ये उम्मीदवार आगामी कुछ दिनों तक इन विषयों पर गहरी चर्चा करेंगे, ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में इन चुनावों को लेकर बहुत अधिक विवाद उत्पन्न हुए। जिसके कारण एक बार तो यह प्रतीत हुआ कि कहीं ये चुनाव ही रद्द न कर दिए जाएं, परंतु कोर्ट के हस्तक्षेप के पश्चात इन्हें समय पर आयोजित किए जाने का प्रावधान पारित किया गया और वर्तमान सरकार के द्वारा की गई प्रार्थना  पर पार्षद-कटौती बिल को संशोधन के साथ पुन: पेश करने का प्रस्ताव पारित किया गया। सरकार ने लोकल गर्वनमेंट एक्ट को उत्तम बनाने के लिए बिल 5 को पारित करवाने के लिए कोर्ट में अपील की थी, जिसे पैनल ने मानते हुए पार्षद संख्या में कटौती करते हुए 25 वार्डों में चुनाव करवाने की मंजूरी दे दी जिसके पश्चात चुनाव प्रचार पुन: प्रारंभ किया गया। गौरतलब हैं कि सरकार के इस फैसले पर मेयर पद के दोनों प्रमुख उम्मीदवारों ने भी अपनी नाराजगी जताई।
जहां एक ओर टोरी ने इसे अंसवैधानिक बताया, वहीं दूसरी ओर कीसमात ने कहां कि फोर्ड ने इस प्रकार से चुनावों के मध्य में यह संशोधित बिल का प्रस्ताव लाकर लोगों का विश्वास खोया हैं और इसे किसी भी रुप में पुन: नहीं प्राप्त किया जा सकता।
You might also like

Comments are closed.