वार्ड 5 के उम्मीदवारों ने वर्तमान स्थितियों पर जताई नाराजगी
चुनावी डिबेट में उम्मीदवारों ने कहा कि वर्तमान मिसिसॉगा पार्षद ने नहीं निभाई अपनी जिम्मेदारियां, इसलिए चुनाव में खड़े हुए।
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा नगर निगम चुनाव के वार्ड 5 में खड़े सभी छ: उम्मीदवारों ने गत 9 अक्टूबर को आयोजित ”मीट यॉर कैंडीडेट” सभा में भाग लिया। जिसमें उन्होंने मौजूदा पार्षद कारोलयन पैरीश को अप्रिय शब्द कहते हुए कहा कि उन्होंने गत 2014 से कोई भी कार्य उचित प्रकार से नहीं किया जिसके कारण आज प्रदेश की हालत यह हैं और यहां किसी प्रकार का कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा। ज्ञात हो कि 2014 में वार्ड 5 के 38,000 निवासियों का प्रतिनिधित्व के लिए लोगों ने पैरीश को चुना था। इस चर्चा में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार मरीना कुरैशी ने कहा कि हम सभी उनके कार्यों से बहुत अधिक दु:खी हैं, उन्होंने कोई भी विकास कार्य प्रारंभ ही नहीं किया, जिसके आधार पर उन्हें दोबारा चुना जा सकता हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश के गोरवे ब्रिज का सुधार कार्य पिछले 10 र्व्शो से चल रहा हैं जिसे अभी तक नहीं पूरा करवाया गया, जोकि वार्ड 5 के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के विकास हेतु इस ब्रिज का विस्तार बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं, परंतु इस पर कोई भी विचार ही नहीं किया गया। कुरैशी ने अपनी बात आगे कहते हुए कहा कि लोगों की दूसरी समस्या सुरक्षा हैं प्रदेश में बढ़ती हिंसक गतिविधियों से सभी परेशान हैं, यहां और अधिक पुलिस बल की आवश्यकता हैं, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया, जिससे प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं और आएं दिन प्रदेश में कोई न कोई अप्रिय घटना घट रही हैं। इस चर्चा में अन्य उम्मीदवार एलैक्स इटी और राम पावर ने कहा कि वार्ड में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई भी नई योजना प्रारंभ नहीं करवाई गई हैं, हमारे पड़ोसियों ने हमसे कहा कि हमें स्वयं सिटी हॉल में जाना चाहिए और वहां अपनी परेशानी सभी को बतानी पड़ेगी और दिग्गज नेताओं को कहना होगा कि हमारे वार्ड के लिए अभी तक कुछ नहीं हुआ इस ओर ध्यान दें, तभी इस बार चुनाव में इतने अधिक उम्मीदवार खड़े हुए हैं। लेकिन यह प्रक्रिया गलत होगी, इसके लिए हमें एक प्रतिनिधि चुनकर वहां भेजना होगा, जो हमारी समस्याओं को वहां बोल सके और उन्हें समझाएं कि वार्ड निवासी कितनी परेशानी में हैं।
Comments are closed.