टोरंटो नगर निगम चुनावों के लिए अग्रिम मतदान हुआ प्रारंभ
टोरंटो। टोरंटो नगर निगम के चुनावों के लिए अग्रिम मतदान प्रारंभ हो चुका हैं, जिसमें यही संभावना लगाई जा रही हैं कि इस बार पिछली बार से अधिक मतदान हो। इस मतदान प्रक्रिया में वे सभी लोग जो पहली बार मतदान करेंगे या मतदान के इच्छुक हैं भाग ले सकते हैं। ज्ञात हो कि सिटी में नगर निगम चुनाव आगामी 22 अक्टूबर को होने हैं, लेकिन उसके लिए पूर्व अभ्यास के रुप में इन चुनावों की प्रस्तावना की गई, ज्ञात हो कि ये चुनाव किसी भी रुप में अधिकृत नहीं होते, ये चुनाव केवल अभ्यास के तौर पर करवाएं जाते हैं। टोरंटो में, सिटी के सभी 25 वार्डों में दो मतदान स्थान बनाएं गए हैं, जोकि बुधवार से आगामी रविवार तक प्रात: 10 बजे से सायं 7 बजे तक खुले रहेंगे। इस बार के चुनावों में बहुत अधिक विवाद खड़े हुए, जिसमें से पार्षद कटौती का मुद्दा सबसे विकराल रहा जिसके अनुसार पार्षदों की संख्या को 47 से घटाकर 25 कर दी गई। सिटी ने बताया कि पिछली बार के चुनावों में 150,000 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग अग्रिम मतदान प्रक्रिया में किया था, जोकि कुल जनसंख्या का केवल 16 प्रतिशत भाग था, परंतु इस बार यहीं आशा की जा रही हैं कि यह संख्या दोगुनी हो, जिससे लोगों को अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनने में और अधिक सहायता मिल सके। ज्ञात हो कि वर्तमान मेयर जॉन टोरी पूर्व मेयर रॉब फोर्ड के स्थान पर नियुक्त किए गए जिन्हें कैंसर के ईलाज के कारण अपना पद छोड़ना पड़ा था। इस बार मेयर पद के प्रबल दावेदारों के रुप में जॉन टोरी और पूर्व सिटी योजनाकार जैनीफर कीसमात मैदान में हैं।
Comments are closed.