नई कार-शेयर कंपनी के विस्तार का शुभारंभ
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार बहुत अधिक विवादों के पश्चात भी मॉन्ट्रीयल स्थित कार-शेयर सर्विस ने अपनी कंपनी का विस्तार करते हुए इसका शुभारंभ टोरंटो में भी प्रारंभ कर दिया। कंपनी का कहना हैं कि उन्होंने इस प्रकार की सेवा देश के कई बड़े शहरों में भी पहले से ही प्रारंभ कर दी हैं जिसमें प्रमुख हैं एडमॉनटन, हैलीफैक्स, औटवा, मॉन्ट्रीयल और पेरीस, फ्रांस आदि प्रमुख हैं। कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार अब इसी सफलता के साथ यह सेवा टोरंटो में भी प्रारंभ की जाएंगी, जिसे ‘फ्री-फ्लोटिंग कार-शेयर पायलट ‘ का नाम दिया गया हैं, ज्ञात हो कि इसका औपचारिक आरंभ गत जून में ही कर दिया गया था। इस सेवा के आरंभ देरी का कारण बताते हुए अधिकारी ने बताया कि इसके लिए अवांछित विवाद उठाया गया, जिसके कारण इसे अभी तक अधिकारिक रुप से प्रारंभ नहीं किया जा सका था, परंतु अब कार2गो की सेवा आरंभ हो चुकी हैं और जल्द ही लोगों को इसके लाभ मिलने लगेंगे और इसका महत्व भी सभी को समझ आ जाएंगा। इसके उपभोक्ताओं के सामने सबसे बड़ी समस्या हैं कि इसके लिए कोई भी वैधानिक पार्किंग का नहीं होना, उपभोक्ताओं का कहना हैं कि कोई भी आवासीय क्षेत्र के निवासियों या सिटी की नगरपालिकाओं द्वारा इन्हें वैधानिक स्थान नहीं दिए जाने से इन वाहनों के पार्किंग की समस्या विवाद का रुप ग्रहण कर रही हैं। ज्ञात हो कि कोई भी व्यक्ति अपने निवास के सामने इन कारों को खड़ी होने की इजाजत नहीं देते और नगरपालिका के कर्मियों द्वारा भी कोई भी खड़े वाहन पर जुर्माना ठोक दिया जाता हैं, जिससे यह विवाद और अधिक गहरा रहा हैं। कार2गो सिटी के गृहस्वामियों और काउन्सिलरों से नाराज हैं, उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार का रवैया रहा तो इस सेवा को जल्द ही बंद कर दिया जाएंगा। वहीं दूसरी ओर इस सेवा के पक्ष में बोलते वार्ड 19 के काउन्सिलर माईक लैटन ने कहा कि इसके नियमों में कुछ छूट देनी होगी, तभी इस सेवा को उचित प्रकार से आरंभ किया जा सकेगा। सबसे पहले हमें इन कारों की पार्किंग के लिए एक स्थान सुरक्षित करना होगा, जिससे ये वाहन किसी अन्य सर्विस वाहनों की भांति खड़े किए जा सके और इसका लाभ लोगों को उचित प्रकार से मिल सके।
Comments are closed.