भूकंप व सुनामी पीड़ितों के लिए जुटाया गया अनुदान

इंडोनेशिया के सुलावेशी में आएं भयंकर भूकंप व सुनामी के पश्चात पूरी दुनिया में उनकी मदद के लिए आ रही हैं सामने
कैलगरी। कालग्रे में रहने वाले इंडोनेशियनस समुदाय ने अपने परिजनों के लिए मदद का विचार करते हुए अनुदान जुटाया, ज्ञात हो कि पिछले दिनों आएं भयंकर भूकंप व सुनामी के पश्चात वहां 1600 से अधिक लोगों के मारे जाने की संभावना हैं, जबकि 70,000 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं। इस भयंकर प्राकृतिक आपदा ने पूरी दुनिया को यहां के लोगों की मदद के लिए विचार करने पर मजबूर कर दिया हैं। ज्ञात हो कि कालग्रे में भी लगभग 500 परिवार इंडोनेशिया आईलैंड से संबंध रखते हैं, जो अपने परिजनों की चिंता में बहुत अधिक विचार कर रहे हैं। इसी श्रेणी में उन्होंने वहां आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए एक फंडराइजर का आयोजन किया। इंडोनेशिया के सुलावेशी से आएं हरलींडा लैंटो ने बताया कि वह अभी कुछ समय पूर्व ही वह सुलावेशी के दक्षिणी भाग से लौटे हैं, उन्होंने बताया कि पालु में आएं सुनामी की लहरों की ऊंचाई छ: मीटर तक थी। इस भयंकर सुनामी ने क्षेत्र व निकटवर्ती ईलाकों में स्थित होटलों व मॉल्स पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। जिससे वहां की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा हैं, लैंटो ने आगे कहा कि मेरे अंकल वहीं रहते हैं और पिछले कुछ दिनों से उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पाया हैं, जिस कारण से उन्हें बेहद चिंता हो रही हैं। पूरे शहर में चारों और डेड बॉडीज बिखरी हुई हैं, जिससे सुनामी के पश्चात अब वहां महामारी फैलने का डर हैं। भूकंप के कारण यह तबाही और बढ़ गई, प्राकृतिक विभाग के जानकारों के अनुसार इस प्रकार से सुनामी व भूकंप के पश्चात वहां ज्वालामुखी फटने का भी डर हैं, जिससे निकटवर्ती लोगों को सावधान करवाया जा रहा हैं। इस आपदा में वहां के लोगों की सहायता हेतु कालग्रे निवासियों ने एक नेक कदम उठाया, लैंटो ने अपने कुछ सहयोगियों को साथ मिलाकर एक फंडराईजर का आयोजन किया, जिसमें इस आपदा के पीड़ितों की सहायता हेतु धन एकत्र किया गया। मुझे इस बात की प्रसन्नता हैं कि इस नेक कार्य के लिए सभी लोग अपनी मर्जी से इसमें जुड़ते जा रहे हैं और अधिक से अधिक सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं। इस फंडराईजर का आयोजन कालग्रे स्थित इंडोनेशिया किचन रैस्टोरेंट में किया गया।
इंडोनेशियाई शहर पालू में आए भूकंप एवं सुनामी की वजह से मरने वालों की संख्या 1600 से अधिक पहुंच गई है। अधिकारियों ने सोमवार को आशंका जताई कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि हजारों लोग अब भी लापता हैं। स्थानीय सैन्य प्रवक्ता एम थोहिर ने बताया कि सुलावेसी द्वीप पर आई दोहरी आपदा में मरने वालों की संख्या 1,944 पहुंच गई है। भूकंप और फिर आई सुनामी ने पालू के पूरे-पूरे उपनगरों को तबाह कर दिया।
सरकार के आधिकारिक पालू भूकंप कार्यबल के सदस्य थोहिर ने सोमवार को बताया, यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि हमें शवों की तलाश रोकने के आदेश नहीं मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि 28 सितंबर को आए भूकंप में बुरी तरह प्रभावित हुए दो इलाकों से करीब 5,000 लोगों के लापता होने का अनुमान है जिसके चलते माना जा रहा है कि मृतकों की वर्तमान संख्या और बढ़ सकती है। किसी के भी जीवित मिलने की उम्मीदें अब धुंधली पड़ती जा रही हैं। आपदा एजेंसी का कहना है कि लापता लोगों की आधिकारिक तलाश 11 अक्टूबर तक चलेगी। जिनका पता नहीं चल पाएगा उन्हें मृत मानकर लापता के तौर सूचीबद्ध कर दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि पालू में जो शव मलबे के नीचे अब तक दबे हुए हैं, उसी स्थान को उनकी कब्र मान लिया जाएगा और सरकार उन्हें हाथ नहीं लगाएगी।
You might also like

Comments are closed.