सिटी की अतिरिक्त भूमि पर बनेंगे अफॉरडेबल हाऊस : टोरी

टोरंटो। नवनिर्वाचित मेयर जॉन टोरी ने अपने पहले वादे पर काम करते हुए यह घोषणा की, कि आगामी दिनों में सिटी की अपनी अतिरिक्त भूमियों का प्रयोग अफॉरडेबल हाऊसींग के लिए होगा। मेयर के चुनावी प्रचार के दौरान टोरी ने जनता से वादा किया था कि अगले 12 वर्षों में सिटी की अतिरिक्त भूमियों पर 40,000 से अधिक अफॉरडेबल हाऊस बनाएं जाएंगे। जबकि इसकी तुलना में टोरी की प्रबल प्रतिद्वंदी ने 100,000 घर बनाने का वादा किया था, वह भी अगले दस वर्षों में, परंतु अब ऐसा संभव नहीं हो सकेगा क्योकि वह बुरी तरह से चुनाव हार गई। ज्ञात हो कि वर्ष 2009 से प्रत्येक वर्ष सिटी काउन्सिल लगभग 1,000 नए अफॉरडेबल घरों के निर्माण की अनुमति दे रहा हैं, जबकि इस वर्ष सिटी ने अपने रिकॉर्ड से ऊपर उठकर 1,650 नए अफॉरडेबल हाऊसींग योजनाओं को अनुमति दी। जबकि टोरी का लक्ष्य वर्ष 2020 तक यह संख्या बढ़ाकर 3,300 करने का विचार हैं। टोरी ने अपने संदेश में कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य लोगों के जीवन-स्तर को सुधारना हैं, इसके लिए उन्हें सबसे पहले निवास स्थान उपलब्ध करवाने होंगे तभी उनके जीवन में सुधार हो सकेगा और यदि उनके जीवन-स्तर में सुधार आ गया तो देश व राज्य के विकास को कोई भीनहीं रोक सकता ।  टोरी ने पत्रकारों को बताया कि किसमात के कहे अनुसार यह लक्ष्य आगामी 10 वर्षों में कतई भी पूर्ण नहीं हो सकता और इसके लिए अथक प्रयास करने होगे, जिसमें सभी प्रकार के दीर्घकालीन निवेश भी शामिल हैं।
You might also like

Comments are closed.