नए चेहरों के साथ सिटी हॉल की कार्यवाही प्रारंभ हुई
नए पार्षदों ने अपनी आधुनिक सोच को सभी के साथ साझा किया
टोरंटो। टोरंटो सिटी हॉल अपने नए सत्र के लिए तैयार हो गया, और मौजूदा नए व पुराने पार्षदों के साथ मिलकर नई कार्यवाही को साकार रुप देने के लिए कार्यशील हो गए हैं। ज्ञात हो कि काउन्सिल का अगला नया सत्र आगामी दिसम्बर में प्रारंभ होगा जिसमें नए पार्षदों की आधुनिक सोच व पुराने पार्षदों का अनुभव शामिल होकर देश के विकास की नई गाथा लिखेंगे, इस बार इस काउन्सिल में कई नए चेहरे शामिल होंगे, जिनकी व्याख्या निम्न के अनुसार हैं :
– ब्रैड बै्रडफोर्ड : वार्ड 19 बीचस – ईस्ट यॉर्क
इस वार्ड में कोई भी पुराना प्रतिद्वंदी नहीं था, क्योंकि इस नए वार्ड की स्थापना इसी वर्ष से की हैं, वार्ड 19 से ब्रैड ब्रैडफोर्ड ने अपनी जीत दर्ज करवाकर राजनीति में प्रवेश किया। ज्ञात हो कि इससे पहले वह टोरी के कार्यालय में सिटी योजनाकार के रुप में कार्यरत थे, उन्होंने अपने विजय संदेश में कहा कि लोगों में उचित योजना न होने के कारण गुस्सा बढ़ता जा रहा हैं, जिसके लिए एक पार्षद को राजनेता के साथ साथ योजनाकार भी होना चाहिए, जिससे वह समय-समय पर उचित नगर योजना के साथ कार्य करना चाहिए और मैं इस प्रकार से पार्षद बनकर ही लोगों के इस गुस्से को समाप्त कर सकता हूं, इसलिए शायर मेरे विचारों को समझा गया और मुझे प्रदेशवासियों ने चुनकर इस क्षेत्र का पार्षद बनाया।
– सायन्थीया लाई : वार्ड 23 स्कारबरो नॉर्थ
इस क्षेत्र से भी कोई प्रतिद्वंदी नहीं था, यहां से सायन्थीया लाई के जीतते ही प्रदेश वासियों के मन में खुशी की लहर दौड़ गई, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इस क्षेत्र में रियल स्टेट उद्यम की हालत दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही हैं, जिसके उत्थान हेतु हमें कुछ ठोस कदम शीघ्र ही उठाने होंगे, जिससे देश के अन्य प्रांतों की भांति यहां भी विकास की नई बयार लिखी जा सके। इसके साथ साथ यहां के परिवहन को भी सुधारना अत्यंत आवश्यक हो गया था, जिसके लिए राजनीति में प्रवेश ही एकमात्र साधन रह गया था और इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी जताई और लोगों ने उन्हें चुनकर अपनी कल्पना को साकार होने की संभावना जताई हैं।
– जैनीफर मक्केलवी : वार्ड 25 स्कारबरो-रोग पार्क
स्कारबरो-रोग पार्क का वार्ड 25 अब जैनीफर मक्केलवी की देखरेख में चलाया जाएंगा, जैनीफर मक्केलवी ने इस क्षेत्र में अपनी जीत दर्ज करके लोगों को दिखाया कि एक महिला विज्ञानिक भी पार्षद बन सकती हैं, मेयर जॉन टोरी की टीम के साथ वह कार्य करके अपनी आधुनिक सोच से नए कार्यों को अंजाम देगी ऐसी उनकी कल्पना हैं। ज्ञात हो कि 47 वार्डों की कटौती करके केवल 25 वार्डों द्वारा ही अब पूरे नगर निगम का कार्य संभालना होगा, जिसके लिए सभी प्रकार के प्रौफेशनलों की टीम ही इस कार्य को साकार कर सकेगी।
– माईक कूले : वार्ड 8 एगलीनटन-लॉरेंस
पूर्व एमपीपी और जॉश कूल के पिता माईक कूले ने वार्ड 8 में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर एक नया किर्तीमान स्थापित किया, ज्ञात हो कि माईक वर्ष 2010 में पुराने वार्ड 15 के काउन्सिलर थे, जिन्होंने अब पुन: काउन्सिलर बनने की सोची और अपनी उम्मीदवारी भरी, जिसमें जीतकर उन्होंने साबित कर दिया कि आदमी में यदि दृढ़ विश्वास हो तो वह किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता हैं। आज जहां उनके बेटा या बेटी काउन्सिलर बन सकते थे वहीं उन्होंने यह दावं खेला और इसमें जीत भी हासिल की। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास के लिए जहां एक ओर आधुनिक सोच की आवश्यकता हैं तो वहीं दूसरी ओर उत्तम अनुभव की भी आवश्यकता हैं। उनका प्रमुख लक्ष्य परिवहन का विकास हैं, जिसपर वह उत्तम सोच बरकरार रखते हैं।
Comments are closed.