ब्रैम्पटन वार्ड 9 और 10 से जीते गुरप्रीत ढिल्लों और हरकीरत सिंह

ढिल्लन की जीत प्रदेश में हुई तो सिंह को सिटी काउन्सिल में मिली जीत
ब्रैम्पटन। वार्ड 9 और 10 की जीत ने सभी को म्युजिकल चेयर खेल की याद दिला दी, जिसमें एक के पीछे एक होते हैं इसी प्रकार 22 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएं तो ढिल्लन की जीत प्रदेश में घोषित हुई तो वहीं सिंह को सिटी काउन्सिल के लिए विजयी घोषित कर दिया गया। मजेदारी की बात यह हैं कि दोनों खाली सीटों पर इन लोगों की जीत की संभावना नहीं जताई जा रही थी। परंतु इन्होंने असंभव को संभव करके दिखा दिया। ढिल्लन ने अपने संदेश में कहा कि हम केवल काउन्सिली कार्य नहीं करेंगे इसके अलावा भी अन्य विकास कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग देंगे, हमारा मुख्य लक्ष्य वार्ड के व्यापार को बढ़ाना, परिवहन का विकास और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा है। इनके साथ साथ रायरसन यूर्निवसिटी का विस्तार भी प्रमुख कार्यों में प्राथमिक रहेगा। ज्ञात हो कि ढिल्लन को ब्रैम्पटन-स्प्रिंगडाले में वर्ष 2014 में भी जीत मिली थी, इस बार ढिल्लन को 14,319 मतों के साथ 55.52 प्रतिशत मत मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी मीशेल शॉ को 6,246 मतों के साथ केवल 24.22 प्रतिशत मत मिले और अन्य प्रतिद्वंदी को इससे भी कम मत मिलें। वहीं सिंह को सिटी काउन्सिल सीट से 10,801 मतों के साथ 42.93 प्रतिशत मत मिले उनके प्रतिद्वंदी भी गिनती में उनसे कहीं पीछे रहे। अपनी विजयी पार्टी में उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास के साथ साथ उनका मुख्य लक्ष्य ब्रैम्पटन को भी सुधारना होगा।
You might also like

Comments are closed.