वार्ड 7 से दीपिका दमेरला की जीत ने बढ़ाई स्थानीय लोगों की खुशी
मिसिसॉगा। तीन दशकों से वार्ड 7 पर अपनी सत्ता को छोड़ते हुए नैन्दो इनानीका ने मिसिसॉगा सिटी काउन्सिल में पार्षद पद के लिए अपनी 11वीं बारी के लिए मना कर दिया, जिसके पश्चात इस सीट पर दीपिका ने वर्ष 2011 से अपना अधिपत्य स्थापित किया, और इस बार भी लोगों ने उनका साथ दिया। दीपिका के अनुसार दोबारा चुना जाना एक अच्छा अनुभव हैं और मैं लोगों के विश्वास को कभी नहीं तोडूंगी। 22 अक्टूबर को अपनी जीत की घोषणा के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए दीपिका ने कहा कि यह दिन उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा और वह सिटी के विकास हेतु सदैव आगे रहेगी, जैसे अपने पिछले सत्रों में रही हैं और इस बार और अधिक गति के साथ कार्य करेंगी। ज्ञात हो कि दीपिका को इस बार 3,691 मत मिलें जबकि उनके प्रतिद्वंदी एंड्रु गासमैन को केवल 1,463 मतों से ही संतुष्टि करनी पड़ी, गौरतलब हैं कि दीपिका पिछली लिबरल सरकार में भी मंत्री पद पर कार्यरत थी। दीपिका ने कहा कि हम मेयर बोनी क्रोम्बी की टीम के साथ कार्य करके मिसिसॉगा को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। वार्ड 7 में काउन्सिलर ने ”गुड फिट” का संदेश दिया और कहा कि सभी समस्याओं को परिवारिक तौर पर हल किया जाएगा जिससे समस्याओं का हल भी मिल सके और सभी की एकजुटता बनी रहें। दीपिका ने आगे कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य अपने वार्ड के साथ साथ निकटतम वार्डों के साथ भी मैत्रीय संबंध बनाएं रखना होगा। मिसिसॉगा का विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य हैं इसमें कोई भी दो राय नहीं रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व पार्षद इनानीका का सपना हम पूर्ण करने में सदैव कार्य करेंगे।
Comments are closed.