नशे के ओवरडोज से मरने वालों पर लगाम कसेगा ओंटेरियो
टोरंटो। ओंटेरियो के ओवरडोज-सुरक्षा अभियान की नई समीक्षा के अनुसार नशे के ओवरडोज से मरने वालों की संख्या में कमी आ सकती हैं यदि समय पर उनकी मदद की जाएं तो, उन्हें बचाया भी जा सकता हैं। स्वास्थ्यमंत्री क्रिस्टाईन एलीयॉट ने कहा कि गत सोमवार को इस नई योजना का आरंभ किया गया, जिसमें मौजूद प्रीमियर डॉग ने इसकी तुलना अन्य से करके बताया कि यह योजना एक कारगर प्रयास हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार ने अभी तक इस योजना में केवल 31 मिलीयन डॉलर की सहायता रखी हैं। जो सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं के लिए पर्याप्त नहीं हैं। इसमें पीड़ितों का उपचार और उनके पुर्नवास की भी योजना शामिल हैं। एलीयॉट ने अपने संदेश को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस सेवा में उपभोग व उपचार सेवाएं भी शामिल करनी होगी तभी इसका वास्तविक लाभ पीड़ितों को मिल सकेगा। और वह बिना किसी चिंता के रह सकता हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार ने इस बारे में कुछ कदम तो उठाएं परंतु उनको कार्यन्वित करने पर अधिक ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण आज इन योजनाओं में बहुत सी योजनाएं बंद होने की कगार पर हैं। वह आगे बोली की योजनाओं को कार्यशील करने के लिए उनमें समय-समय पर बदलाव आवश्यक हैं, जिससे उनमें गतिशीलता बनी रहें। पिछले वर्ष ओंटेरियो में इस प्रकार से ओवरडोज के कारण मरने वालों की संख्या 1,261 बताई जा रही हैं, जबकि वर्ष 2016 में यह संख्या केवल 867 थी, स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि प्रीमियर सदैव ही तथ्यपूर्ण टिप्पणी को महत्व देते हैं और इसके लिए उन्होंने यह समीक्षा करवाई और इस मामले के लिए समुचित व्यवस्था करके इसे आरंभ किया। अपने निर्णय को सही साबिति करने के लिए प्रीमियर ने इस योजना को आरंभ करने से पूर्व इसके सभी पहलुओं पर गौर किया हैं। उनकी इस योजना से यहीं आशा लगाई जा रही हैं कि इसका प्रभाव जल्द ही लोगों पर पड़ेगा और वह एक सुचारु कार्य योजना तैयार करके इसे आगे बढ़ाएगी जिससे इसका लाभ सभी को मिल सके।
Comments are closed.