ब्रैम्पटन मेयर चुनाव जीतकर पैट्रीक ब्राउन ने राजनीति में रखा पुन: कदम

टोरंटो। पूर्व प्रोगरेसीव कंजरवेटिव नेता पैट्रीक ब्राउन ने नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करके यह सिद्ध कर दिया कि यदि हिम्मत हो तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता हैं, अनेकों कठिनाईयों का सामना करते हुए पैट्रीक ब्राउन ने अपनी लक्ष्य की प्राप्ति कर ली, ज्ञात हो कि इस वर्ष के प्रारंभ में उनके ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे, जिसके कारण उन्होंने ओंटेरियो के प्रीमियर पद के चुनावों से अपना नाम वापस लेते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिसके पश्चात अभी तक उन्हें किसी भी चुनाव में कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी और लोगों को उनके बारे में भ्रम और अधिक बढ़ता जा रहा था। अपने प्रबल प्रतिद्वंदी लिंडा जैफरी को हराकर उन्होंने एक मिसाल कायम की, यद्यपि जैफरी के साथ उनकी कांटे की टक्कर थी और जिसका परिणाम यह हैं कि इस बार चुनावों में भी वह बहुत कम अंतर से लिंडा जैफरी से पीछे हैं, जहां पैट्रीक ब्राउन को 45,000 मत मिले वहीं लिंडा जैफरी 41,000 मतों के साथ उनके पीछे ही रही, जहां एक और ब्राउन को 44.4 प्रतिशत मत मिले तो वहीं दूसरी ओर लिंडा जैफरी को 40.7 प्रतिशत मतों से ही संतुष्टि करनी पड़ी। ब्राउन ने बताया कि उन्हें आज भी याद हैं कि जब गत जुलाई में इन चुनावों के लिए उन्होंने पंजीकरण करवाया था, तो साधारण लोगों के साथ साथ कई मित्रजन व परिवार के लोगों ने भी उन्हें इस प्रकार से जोखिम उठाने से मना किया था, परंतु उन्हें अपने ऊपर पूर्ण विश्वास था, जिसके कारण आज उन्हें लोगों ने एक बार फिर से जीताकर एक मौका और दिया। गत दिनों जॉन टोरी ने जितनी मानसिक प्रताड़ना झेली, इस पर यदि कोई साधारण व्यक्ति होता तो वह टूट जाता और सिटी से कहीं और जाकर अपना जीवन व्यतीत करता, अपने विजयी संदेश में पैट्रीक ब्राउन ने कहा कि लोगों ने जो उन विश्वास जताया हैं वह इसे कभी टूटने नहीं देंगे और भविष्य  में लोगों की छोटेी से छोटी समस्या पर भी ध्यान देने का प्रयास करेंगे। जिसके लिए प्रांत में वह सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए भी वजनबद्ध हैं और ऐसी योजनाओं को प्रारुप में लाएंगे जिसका लाभ सभी ब्रैम्पटनवासियों को पूर्ण रुप से मिल सके। उन्होंने कहा कि जब लोगों ने कहा कि वह ब्रैम्पटन के लिए नए हैं तो उन्हें इस बात पर बहुत अधिक आश्चर्य हुआ जिसके पश्चात उन्होंने लोगों को अपना व ब्रैम्पटन का वास्तविक परिचय बताया और ये बात लोगों को समझ आई जिससे उन्हें इस प्रांत के मेयर पद के लिए चुना गया।
You might also like

Comments are closed.