एयरक्राफ्ट दस्तावेजों की चोरी के आरोप में मित्सुबिसी पर केस करेगा बॉम्बारडीयर
इस चोरी के विषय में सीटल कोर्ट में कानूनी रुप में एरोटेक, कुछ पूर्व-बॉम्बारडीयर कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई हैं।
टोरंटो। बॉम्बारडीयर द्वारा अमेरिका स्थित मित्सुबिसी एयरक्राफ्ट पर कथित रुप से गुप्त दस्तावेजों की चोरी का इलजाम लगाया गया, गौरतलब हैं कि क्यूबेक की एरोस्पेस कंपनी ने बताया कि उन्हीं के कुछ पूर्व कर्मचारियों ने इस कार्य में मित्सुबिसी का साथ दिया और इस कृत को पूरा किया, 92 पृष्ठों के इस आरोप पत्र सीटल कोर्ट में दाखिल करवाया गया हैं जिसमें कहा गया कि एरोस्पेस टेस्टींग इंजीनियरींग एंड सर्टिफिकेशन (एरोटैक) ने जापानी मल्टीनेशनल के सहयोग से एमआरजे एयरलाईन का विकास किया, इसमें कुछ पूर्व बॉम्बारडीयर के कर्मचारी भी शामिल हैं। फिलहाल कोर्ट में इन आरोपों को सिद्ध करने वाले किसी भी प्रमाण को पेश नहीं किया गया हैं। बॉम्बारडीयर ने मित्सुबिसी पर यह भी आरोप लगाया हैं कि एरोटैक ने कैनेडा और अमेरिका के कर्मचारियों को मिलाकर 92 से भी कम कर्मचारियों की नियुक्ति की, जोकि अमान्य हैं। पूर्व कर्मचारियों के सहयोग से इस कंपनी ने अपने देश के अधिकतर कर्मचारियों को इस कंपनी में रोजगार दिया और इसका विकास किया, जबकि विदेशी कार्यनीति के अनुसार ऐसा नहीं होना चाहिए, प्रपत्रों में यह कहा गया कि यह कार्य पूर्ण रुप से बहुत अधिक लागत वाली, समय-बर्बाद करने वाली प्रणाली हैं, इन दस्तावेजों में यह भी बताया गया कि आगामी योजनाओं की गुप्त बातों को दूसरी कंपनी के साथ साझा किया गया जोकि अमान्य हैं, इस प्रकार की बातों का किसी भी कंपनी के पूर्व अधिकारी को अनुमति नहीं हैं। इस शिकायत पर कोर्ट ने कहा कि बॉम्बारडीयर एक प्रख्यात कंपनी हैं जो एयरक्राफ्ट के कार्यों में कार्यरत हैं, उनके साथ इस प्रकार के कार्यों की अनुमति नहीं दी जा सकती इसकी भली प्रकार से जांच होनी चाहिए। इस बारे में बॉम्बारडीयर के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस विषय को हल्के में नहीं ले सकते, ज्ञात हो कि इस घटना के पश्चात कैनेडा के क्यूबेक एयरक्राफ्ट द्वारा अपनी कंपनी में स्टाफ की नियुक्ति को बंद कर दिया गया हैं।
Comments are closed.