पूर्व निजी आयुक्त ने दिया अपने पद से इस्तीफा

टोरंटो। ओंटेरियो के पूर्व निजी आयुक्त कैवोकीयन ने बताया कि उन्होंने कंपनी से अपनी इच्छा से त्याग पत्र दे दिया हैं, उनके अनुसार इन्होंने इस कार्य को केवल इसलिए किया कि उनके अनुसार उन्हें कार्य की परिधि को बढ़ाना होगा, केवल एक स्थान से जुड़कर हम अपनी प्रतिभा को नहीं निखारा जा सकता हैं। वह आगे चलकर तटीय स्थानों पर कार्य करने की इच्छुक हैं, जिसके लिए उन्हें आगे बढ़ना था, जो उन्होंने कर दिया। एन कैवोकीयन ने आगे कहा कि गूगल सिस्टर कंपनी से इस्तीफा देने का दुख उन्हें भी बहुत अधिक हैं, जिसके लिए उन्होंने पिछले हफ्ते ही एक निजी मीडिया कर्मचारियों को बुलाकर सभी को इसकी सूचना दी। उन्होंने आगे कहा कि मैं केवल किसी कंपनी के नाम से नहीं जानना चाहती बल्कि मेरी एक अपनी अलग पहचान भी होनी चाहिए, जिसके लिए मुझे बहुत अधिक परिश्रम करना होगा, और इसलिए मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ना चाहूंगी।  जिसके लिए हमें बहुत अधिक मेहनत करनी होगी, जिसके लिए कंपनी ने अपनी पुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि अभी इनसे इस बारे में कोई भी स्पष्ट वार्ता नहीं की गई हैं और जल्द ही कंपनी यदि कोई मेहनत करें, तो उसका श्रेय भी कंपनी निजी आयुक्त कैवोकीयन को देना चाहेगी।
You might also like

Comments are closed.