टोरंटो पुलिस प्रमुख को मान्य रेटिंग में आई गिरावट : पोल
टोरंटो। टोरंटो पुलिस प्रमुख मार्क सॉन्डरस को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मिलने वाली मान्यता रेटिंग में गिरावट देखी गई हैं, जिसकी पुष्टि वर्तमान किए नए पोल ने की। डार्ट संस्था द्वारा किए गए पोल के अनुसार टोरंटो सन/नेशनल पोस्ट की ओर से इस वर्ष केवल 66 प्रतिशत टोरंटो वासियों को सोन्डरस का काम पसंद आया, जोकि पिछले वर्षों की तुलना में तीन प्रतिशत कम हैं। इस पोल रिपोर्ट के जवाब में सोन्डरस ने कहा कि मुझे अपने कार्य पर पूर्ण विश्वास हैं और इसके लिए मैं सभी प्रकार के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए तैयार हूं, इस प्रकार की रिपोर्ट मुझे मेरे काम से कभी भी विचलित नहीं कर सकेगी। मैं कभी भी इस प्रकार की रिपोर्ट को अपनी प्रतिष्ठा का सूचक नहीं मानता, मुझे केवल अपने कार्य पर विश्वास हैं और उसी के मद्देनजर मैं कार्य कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं सदैव अपना काम करता रहूंगा क्योंकि मुझे अपने साथ साथ अपनी पूरी टीम पर भी पूर्ण विश्वास हैं, जिनके बिना मेरा कोई अस्तित्व हीं नहीं हैं। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि हथियारों की हिंसा सिटी में बढ़ती जा रही हैं, जिसके लिए अपराधियों को सजा देने के अलावा लोगों को अपने गुस्से पर नियंत्रण और हथियारों का कम से कम प्रयोग के लिए जागरुक करना होगा, जिसके लिए प्रयास आरंभ कर दिए हैं। इस वर्ष केवल टोरंटो में ही 88 होमोसाईडस को गिरफ्तार किया जबकि 45 घातक गोलीकांड की जानकारी मिली, इन्हीं कारणों से आम जनता का विश्वास सौन्डरस से हिल गया हैं। जिसकी आपूर्ति करने के लिए टोरंटो पुलिस प्रमुख पूर्ण प्रयास में लगे हुए हैं।
Comments are closed.