गुणी ब्रैम्पटनवासियों को मिला वार्षिक एक्सेसबिलटी एवार्ड

इस पुरस्कार के प्राप्तकर्त्ताओं की सूची में स्पोटर्स कोच से लेकर कपकेक शॉप का क्रेता भी शामिल किया गया
ब्रैम्पटन। प्रांत में उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने गत दिनों प्रांत में अपने उत्कृष्ट कार्यों से सभी का मन जीत लिया। आज इस पुरस्कार वितरण समारोह में सभी गुणी एक ही श्रेणी में शामिल हुए चाहे वह प्रख्यात टीम का कोच हो या एक कपकेक विक्रेता या स्थानीय हॉकी टीम सभी के लिए एक ही श्रेणी के पुरस्कार नियुक्त किए गए। गत रात्रि ब्रैम्पटन के सिटी हॉल में आयोजित एक समारोह के दौरान ये पुरस्कार वितरित किए गए, इन लोगों को यह पुरस्कार समाज में अपने अतुलनीय योगदान और अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यकता से अधिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहन स्वरुप में दिए गए जिससे अन्य लोगों को इससे प्रोत्साहन मिल सके और वे भी इस श्रेणी मे आगे आएं । कम्युनिटी मैम्बर एवार्ड ने यह पुरस्कार प्रदान किए और बताया कि जैनीफर एंडरेड को यह पुरस्कार उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए यह पुरस्कार दिया गया, जिन्होंने ओलम्पिक के लिए कई एथेलिटों को तैयार करने में अपनी अद्वितीय भूमिका निभाई हैं। इसी प्रकार व्यापारिक क्षेत्र में क्रिस्टीना की टोरटीना शॉप के स्वामी को यह पुरस्कार दिया जिन्होंने अपनी शॉप पर विक्लांगों को रोजगार दिया और उन्हें स्वावलंभी बनने के लिए प्रेरित किया, इससे ये लोग समाज के साथ भी जुड़े और प्रांत के विकास में एक भूमिका भी निभाई। ब्रैम्पटन की लोकल हॉकी टीम को भी इस पुरस्कार के लिए चुना गया। इसके लिए मध्य सितम्बर में नामांकन मांगे गए थे और उनके कार्यों के आधार पर पुरस्कार विजेताओं को चुना गया।
You might also like

Comments are closed.