टोरी विधायक ने फ्रांसीसी कटौती मुद्दे पर पुन: फोर्ड पर उठाई उंगली
रुकी विधायक अमांदा का कहना हैं कि फोर्ड का इस मुद्दे पर दिया जाने वाला कारण स्पष्ट नहीं हैं, इसके पीछे कोई और कारण नहीं यह अभी तक नहीं हुआ स्पष्ट।
टोरंटो। फ्रांसीसी कटौती के फोर्ड के निर्णय पर अभी तक विरोध के स्वर थमे नहीं, एक बार फिर से रुकी विधायक अमांदा सिमर्द ने अपने विरोधी स्वर उठाते हुए प्रीमियर डाग फोर्ड पर सवालिया निशान उठाएं है। उनका मानना हैं कि फोर्ड यह स्पष्ट नहीं कर पाएं कि इसके पीछे का वास्तविक कारण क्या हैं, जिस भाषा के इतने अधिक प्रांत में ज्ञाता हैं उसके लिए पृथक से आयुक्त कार्यालय का निर्माण क्यों नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि सत्तापक्ष के सदस्य आमंदा सिमर्द ने इस निर्णय को पूर्ण रुप से दुखद बताया और कहा कि फोर्ड का यह निर्णय अनुचित हैं। ज्ञात हो कि सिमर्द स्वयं भी ग्लेनगेरी – प्रीसकॉट- रुसैल में मुख्य रुप से फ्रैंच भाषा के समर्थक हैं। अपने फेसबुक पेज में रुकी एमपीपी ने कहा कि वह चाहती हैं कि फोर्ड अपने निर्णय को वापस लें ले जिससे उनकी साफ छवि लोगों को पता चल सकें। लेकिन उनकी इस पोस्ट का फोर्ड पर कोई असर नहीं कर पाया और अभी तक इस विषय पर कोई भी विचार नहीं किया। ज्ञात हो कि सरकार ने इस योजना की घोषणा गत सप्ताह कर दी थी, और मौजूदा आंकड़ों को देखा जाएं तो इससे 600,000 फ्रांसीसी प्रभावित हो सकते हैं, इसके अलावा क्यूबेक में राजनीति शास्त्र के छात्र, मीडिया अध्यापक और स्वयं प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने भी इस बदलाव के लिए कड़े शब्दों में निंदा की है, सूत्रों के अनुसार पार्टी सचिव के विरोध में मीडिया कुछ मिथ्या समाचार उड़ा रही हैं। जिसमेें कोई भी सत्यता नहीं हैं, उन्होंने इस उत्तर का भी खंडन किया कि जिसमें यह कहा गया कि एमपीपी सिमर्द इस फैसले से दुखी नहीं हैं, तत्पश्चात उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर अपनी दिल की भडास निकाली।
Comments are closed.