रॉबो-एडवाईजर प्लेटफॉर्म को रॉयल बैंक ऑफ कैनेडा ने दी मंजूरी

टोरंटो। देश में बढ़ती डिजीटलाईजेशन और निम्र लागतों के कारण रॉयल बैंक ऑफ कैनेडा ने पूरे देश में रॉबो-एडवाईजर प्लेटफॉर्म की मांग को स्वीकार करने की बात पर सहमति जताई। बैंक द्वारा इस योजना को पिछले नवम्बर में पायलट योजना के अंतर्गत देश के तीन प्रांतों में प्रारंभ किया था, लेकिन इसकी सफलता के पश्चात अब बैंक इस योजना को पूरे देश में लागू करने के प्रयास में लग गया हैं। इस राष्ट्रीय व्यापी कार्यक्रम से सहारा लेने वाले बैंकों और फिनटेक आदि को प्रारंभ करने में कोई परेशानी नहीं होगी। ज्ञात हो कि अभी हाल फिलहाल में टोरंटो-डॉमीनीयन बैंक ने अमेरिकी फर्म हाइड्रोजन के साथ साझेदारी में ‘रॉबो-निर्देशित’ उत्पादों का प्रारंभ किया हैं और इसके अलावा बैंक ऑफ मॉन्ट्रीयल ने भी वर्ष 2016 में स्मार्ट फोलियो डिजीटल निवेश प्लेटफॉर्म को प्रारंभ कर रखा हैं। सूत्रों के अनुसार अभी इस प्रणाली से लगभग 100,000 उपभोक्ता ही जुड़े हैं जिसमें अधिकतर अमेरिका और यू.के. से संबंधित हैं, ये लोग 2.5 बिलीयन डॉलर की संपत्ति का कार्यन्वयण कर रहे हैं। इसे बढ़ाने के लिए कई आर्कषक योजनाओं का प्रारंभ कर रही हैं जिससे इसमें निवेश बढ़े, परंतु इसमें सभी कार्य ऑनलाईन होगा।
You might also like

Comments are closed.