कैनबीस की जागरुकता के लिए औटवा पब्लिक हैल्थ को धन की आवश्यकता
युवाओं को कैनबीस के प्रति सही मार्ग दर्शन के लिए ओपीएच ने वित्तीय सहायता की मांग की
औटवा। औटवा पब्लिक हैल्थ (ओपीएच) ने माना कि कैनबीस के वैधानिक होने के पश्चात इसका सबसे बुरा प्रभाव युवाओं पर पड़ेगा, इसके लिए उन्हें सही मार्ग दर्शन के साथ जागरुक करना आवश्यक हैं, इस प्रचार अभियान में लगभग 20,000 डॉलर की लागत आने की संभावना जताई जा रही हैं। जिसके बारे में देश के अन्य शहरों में विचार तक नहीं किया गया हैं। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने इस बारे में सिटी ऑफ टोरंटो के संस्थाओं को पहले से ही 4.1 मिलीयन डॉलर की आर्थिक सहायता का वचन दिया हैं जिसके अंतर्गत ओपीएच ने इस वित्तीय मदद की मांग की हैं। ओपीएच के प्रवक्ता रॉबयन मुजीक ने कहा कि हम प्रांतीय व केंद्रीय आर्थिक मदद से इस जागरुकता अभियान को आगे बढ़ाएंगे, सार्वजनिक स्वास्थ्य बजट की रुपरेखा हमने प्रांतीय नववर्ष बजट में जमा करवा दी हैं, जिससे सरकार इस बारे में विचार कर सके और आगामी बजट के प्रारुप में इसे भी शामिल करते हुए हमें वित्तीय मदद प्रदान करें। गौरतलब है कि 2018 की रिपोर्ट के अनुसार इसके सेवन को वैधानिक करने के पश्चात सबसे अधिक भय वाहन चलाते हुए बताया गया हैं इससे न केवल स्वयं को नुकसान पहुंच सकता हैं बल्कि सड़क दुर्घटना के कारण दूसरे अन्य भी चोटिल हो सकते हैं। जिसके लिए विशेष रुप से युवाओं को जागरुक करना होगा, ज्ञात हो कि सरकार ने इस अभियान के लिए 6 मिलीयन डॉलर से भी अधिक का अनुदान पारित किया, परंतु इसका पृथक लाभ औटवा को नहीं मिल सका हैं जिसके ऊपर भी विचार करना होगा। जागरुकता अभियान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ”वीड आउट द रिस्क” नामक अभियान नेशनल हाई स्कूलों में चलाया जाएगा जिससे युवाओं को सड़क सुरक्षा और कैनबीस के प्रयोग से होने वाले नुकसानों की उचित जानकारी दी जा सके। इस अभियान में अगले चार वर्षों में 3 मिलीयन डॉलर का खर्च आएगा जिसका आयोजन मदरस अगेंस्ट ड्रंक सेटींग द्वारा किया जाएगा। एक अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत कैनबीस के बारे में अध्यापकों और छात्रों के मध्य एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें वे सभी अपने अपने विचारों से सभी को अवगत करवा सकते हैं।
बॉक्स :
डैनवर के साथ अंतर
ओपीएच के निवेश को जब डैनवर के साथ तुलना की गई तो देखा गया कि डैनवर पब्लिक हैल्थ ने इस कार्यक्रम में केवल 150,000 डॉलर ही खर्च की रुपरेखा तैयार की, जबकि मारुआना से प्राप्त कर राजस्व में सिटी को 500,000 डॉलर प्राप्त हुआ। सूत्रों के अनुसार औटवा और डैनवर समान आकार के शहर हैं जिनके लिए स्वास्थ्य जागरुकता मिशन हेतु समान धनराशि उपलब्ध करवाने का प्रावधान होना चाहिए, इसमें अंतर के कारण आपसी मतभेद उत्पन्न हो सकता हैं। डैनवर के लिए तैयार की गई नीति में इस जागरुकता अभियान के लिए 3.5 प्रतिशत का कर कैनबीस की बिक्री से प्राप्त होगा और शेष भाग अन्य करों से प्राप्त किया जाएगा।
Comments are closed.