ट्रान्सिट कमीशन हेतु काउन्सिलरों की नियुक्ति में बढ़ी उलझन

ओंटेरियो। औटवा के ट्रान्सिट कमीशन के लिए इस बार काउन्सिल के पास कोई काउन्सिलर ही नहीं, सूत्रों के अनुसार एक ही चयन के लिए चार नाम सामने आएं हैं जिसके एक एकमत बनना बहुत अधिक जटिल हो गया हैं। इस चयन प्रक्रिया के लिए मेयर जिम वाटसन ने कहा कि सिटी क्लर्क के कार्यालय के साथ करने में बहुत ही बारीकी से कार्य किया जा रहा हैं, जिसके लिए नए काउन्सिल में नेतृत्व योग्य प्रतिनिधि को चुनने का कार्य किया जाना एक जटिल कार्य होगा। इसके लिए उनकी पहली पसंद रुकी काउन्सिलर थे और दूसरे नंबर पर काउन्सिलर शावन मेनर्ड रहें, परंतु इस सीट में ये दोनों ही नहीं नियुक्त हो सके इसके पश्चात उन्होंने बताया कि उनकी पांचवी उम्मीद स्टीटसवीले के ग्लेन गोवर से थी, इसके पश्चात भी दो और नामों के चयन सामने आएं।इस प्रकार एक कमीशन के निर्माण हेतु नामों का जमावड़ा बहुत अधिक उलझन व्यक्त कर रहा हैं, जिसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना दुर्लभ हो रहा हंै कि ट्रान्सिट कमीशन की नियुक्ति के लिए किस काउन्सिलर को चुना जाएं। सूत्रों के अनुसार पिछले सत्र में हर परिसर के लिए अलग काउन्सिलर की नियुक्ति की गई थी, जिससे कार्यों का बटवारा करने में भी आसानी व सुलभता थी, परंतु इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा जिसके कारण भी समस्या बहुत अधिक बढ़ गई हैं। इसके लिए उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि लोगों से इस बारे में चर्चा की जाएंगी और सही स्थिति के पश्चात ही निर्णय लिया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.