पोट स्टोर्स एजेंडा की बैठक में दो नगरपालिकाओं ने जताया अपना विरोध
– टोरंटो सिटी काउन्सिल द्वारा अगले वर्ष से देश में निजी पोट शॉपस के प्रचालन का एजेंडा तैयार करने के लिए बुलाई गई बैठक में मिसिसॉगा और मार्कहम नगर पालिकाओं ने इस प्रस्ताव से स्वयं को किया अलग।
– निजी पॉट शोपस को मिसिसॉगा और मार्कहम में खोलने के प्रस्ताव के विरोध में मत डाले संबंधित क्षेत्रों के मेयरों ने
टोरंटो। टोरंटो में काउन्सिलरों की बैठक में पहले मुद्दे पर ही मतभेद उजागर हो गए, जहां एक ओर मेयर जॉन टोरी पोट शॉपस को निजी हाथों में प्रचालन के लिए एजेंडा तैयार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मिसिसॉगा और मार्कहम से स्पष्ट रुप से कह दिया हैं कि वे किसी भी रुप में इस प्रस्ताव के समर्थन में नहीं हैं। उनके विचार से इस प्रकार से निजी शॉपस खोले जाने से प्रांतों में और अधिक नशा व्यापार बढ़ेगा और इससे देश का भविष्य अधिक अंधकार मय हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये पॉट शोपस उनके प्रांतों की सीमाओं पर भी नहीं स्थापित होनी चाहिए, क्योंकि निकटतम होने की स्थिति में भी इसके तस्कर इसे प्रांत में बेचने का प्रयास करते रहेंगे। ज्ञात हो कि ओंटेरियो सरकार ने निजी पोट शॉपस के प्रारंभ हेतु अगले वर्ष का समय सुनिश्चित किया हैं, परंतु इस प्रकार से विरोधाभास उत्पन्न होने से इस प्रस्ताव में विलंभ होता प्रतीत हो रहा हैं। वहीं दूसरी ओर मेयर जॉन टोरी ने अपनी सफाई में कहा कि इस प्रकार से सरकार व नगर पालिकाओं के सहयोग से निजी पोट शॉपस के प्रारंभ से गैर-कानूनी बिक्री पर पूर्णत: रोक लगेगी और इससे प्रांतों को राजस्व में भी लाभ मिलेगा, जबकि देश में इसके सेवन की बढ़ोत्तरी पर उन्होंने बताया कि इसके लिए जागरुकता अभियान आरंभ किए जाएंगे जिससे लोगों व युवाओं को इसकी हानियों की सूचना दी जाएंगी। टोरी ने आगे कहा कि मेरे विचार से इस प्रकार से स्वयं बिक्री करने से अपराधिक तौर पर बिक्री में कमी आएंगी और इससे अपराध में भी कमी हो जाएगी। इसके विरोध में उठी मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रोम्बी का कहना हैं कि सरकार ने अभी तक इसके निजीकरण पर आधारित दुकानों के लिए कई प्रशनों के उत्तर स्पष्ट नहीं किए हैं, जिससे यह पारदर्शी नहीं हो पा रहा कि इससे नगरपालिकाओं का कितना लाभ हैं और प्रांत की सरकार को कितना जिसके विस्तृत विवरण के पश्चात ही इस प्रस्ताव पर गौर किया जाएगा, इसके लिए किसी अन्य दबाव में नहीं आया जा सकता। ज्ञात हो कि इस योजना को आरंभ करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2019 हैं जिससे पूर्व ही इस मामले के कार्यन्वयण पर योजना तैयार की जाएगी, पिछली लिबरल सरकार ने कैनबीस की निजी बिक्री पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे कुछ सीमाओं में बांधने का प्रयास किया था, परंतु वर्तमान सरकार ने इसके प्रति मिलीयन डॉलर खर्च करके इसके निजीकरण का मसौदा भी तैयार कर लिया है।
Comments are closed.