ब्रैम्पटन पार्षदों को हैं अधिक स्टाफ की आवश्यकता

ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन सिटी स्टाफ ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा कि जनवरी के आगामी सत्र में उन्हें और अधिक स्टाफ की आवश्यकता हो सकती हैं,  पार्षदों ने बताया कि सिटी की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए उपभोक्ता सेवाओं के लिए और अधिक लोगों की आवश्यकता होगी, तभी लोगों की जरुरतों को पूरा किया जा सकेगा। ज्ञात हो कि गत 5 दिसम्बर को हुई बैठक के दौरान वार्ड 9 और वार्ड 10 के पार्षद गुरप्रीत ढिल्लन ने इस समस्या को मंच पर उठाया, उन्होंने यह भी कहा कि काउन्सिल को राजनैतिक समर्थन अवश्य मिलना चाहिए। गौरतलब हैं कि इस मसौदे को मेयर जॉन टोरी ने भी अपनी स्वीकृति दी हैं। ज्ञात हो कि प्रीमियर डाग फोर्ड ने पार्षद कटौती का प्रस्ताव रखते हुए कहा था कि इससे प्रांत को करों में भारी राहत मिलेगी और पार्षदों के वेतन में भी कमी से बड़ी बचत को अंजाम दिया जा सकेगा, परंतु ऐसा नहीं हो पाया बल्कि नए पार्षदों ने अपना खर्चा दोगुना करके स्थिति पहले से भी बदतर कर दी। ढिल्लन ने बताया कि मौजूदा सत्र में बजट के अंदर हमें केवल एक कार्यकारी सहायक मुहैया करवाया गया, जिसका कार्य मिसिसॉगा के प्रत्येक प्रशासनिक कार्यों में मदद के साथ साथ संबंधित कार्य करना भी हैं। आधुनिकता के लिए अधिक आधुनिक स्टाफ की आवश्यकता पड़ती हैं जिसके लिए यह संख्या बहुत कम हैं, मेरे विचार से आज का उपभोक्ता बहुत अधिक सजग होता हैं और यदि हम इस प्रकार से किसी अन्य को इस रुप रेखा में सलाह देगें तो यही उपभोक्ता हमारी कार्यशैली पर शक करेंगे। जिसे देखते हुए हमें लोगों को संतुष्ट करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को संभालने हेतु और अधिक स्टाफ की आवश्यकता होगी।
You might also like

Comments are closed.