मेयरों की सभा में डाग फोर्ड ने ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन को नहीं बुलाया

ब्रैम्पटन। ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने देश के मेयरों की सभा में अन्य सात मेयरों को निमंत्रण भेजा, परंतु मेयर पैट्रीक ब्राउन को इस सभा में नहीं बुलाया गया, जिसका कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया हैं। इस सभा में मिसिसॉगा के बोनी क्रोम्बी, गुलेफ मेयर केम गुथेरी, लंदन के ईड होल्ड और जिम वाटसन आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अपनी सफाई में फोर्ड ने यहीं कहा कि अभी तक उन्हें इस बैठक की अनुसूचित की कोई जानकारी नहीं थी, जिस कारण यह असुविधा उत्पन्न हुई। ब्राउन ने इस बारे में अपने संदेश में कहा कि उनके द्वारा पीसी पार्टी को छोड़कर नगर निगम में प्रवेश से डाग फोर्ड अपना गुस्सा दिखा रहे हैं और केवल इसी कारण से उन्होंने ब्राउन को आमंत्रित नहीं किया। ब्राउन ने आगे कहा कि मैनें अपनी पुस्तक में भी फोर्ड के विषय में कुछ भी नहीं लिखा जिससे भी फोर्ड को अपनी स्थिति को लेकर मेरे प्रति हीन भावना हैं, जबकि फोर्ड ने कहा कि मैं कोई पुस्तक नहीं जिसे जब मर्जी उठाकर बाहर रख दिया जाएं, ब्राउन ने अपनी पुस्तक में पार्टी के बारे में वित्तमंत्री विक फेडली और उनके बच्चों व सामाजिक सेवाओं की मंत्री लीजा मक्लीयॉड की बातें की परंतु उनका कोई जिक्र भी नहीं किया। परंतु मैने कभी भी उनके नेतृत्व पर कोई शक नहीं जताया।
You might also like

Comments are closed.