टोरी ने की नए काउन्सिल सत्र की घोषणा

टोरंटो। डेनजील मीनान वॉन्ग को टोरंटो का वैधानिक उप मेयर बनाया गया जबकि पूरी सिटी के लिए तीन अन्य उप मेयरों की भी घोषणा की गई, इस बात की घोषणा मेयर जॉन टोरी ने अपनी ईमेल द्वारा दी, उन्होंने अपने मेल में आगे लिखा कि वार्ड 9 काउन्सिलर आना बेलाओ, वार्ड 21 काउन्सिलर मीशेल थॉम्पसन और वार्ड 2 काउन्सिलर स्टीफन हॉलीडे को अन्य उप मेयर के रुप में नियुक्त किया गया। टोरी ने अपनी नियुक्तियों पर गहरा विश्वास जताते हुए कहा कि यह नियुक्ति सर्वश्रेष्ठ होगी और सुशासन की एक नई बयार लिखेगी। टोरी ने अपने संदेश में आगे लिखा कि आना बेलाओ हाऊसींग के लिए चैम्पीयन माने जाते हैं और उन्हें आशा हैं कि वह इस बार भी अपने कार्य में सर्वश्रेष्ठ सिद्ध होगें। बेलाओं को चार सदस्य स्टेन्डींग कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया गया, जबकि थॉम्पसन को आर्थिक व सामाजिक विकास अध्यक्ष बनाया गया और वार्ड 6 काउन्सिलर जैम्स पास्टरनेक को निर्माण और पर्यावरण अध्यक्ष का रोल दिया गया और वार्ड 24 काउन्सिलर पाउल एईनसीले को जनरल गर्वनमेंट एंड लाईसेंसींग अध्यक्ष का कार्यभार दिया गया। टोरी ने आगे बताया कि अगले चार वर्षों के लिए हमने एक मजबूत टीम तैयार कर ली हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य टोरंटो निवासियों को सभी सुविधाएं उत्तम साधनों के साथ प्रदान करना होगा। टोरी ने आगे लिखा कि हमने सिटी के चारों काउन्सिलों को इस प्रकार सुनिश्चित किया जिससे सभी प्रकार के सामाजिक वर्गों का प्रतिनिधित्व किया जा सके। हमने अपनी टीम भी उन काउन्सिलरों को लेकर तैयार की हैं जो अपने कार्यों में सर्वोत्तम हैं और मुझे पूरी आशा हैं कि इस टीम से सभी को संतुष्टि होगी, इनके अलावा भी कुछ पदों की घोषणा टोरी ने अपने संदेश में की। ज्ञात हो कि गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का प्रधान वार्ड 7 काउन्सिलर एंथोनी पेरुजा को बनाया गया जबकि वार्ड 20 काउन्सिलर गेरे क्राफोर्ड को बजट प्रमुख बनाया गया।
You might also like

Comments are closed.