ओंटेरियो का वित्तीय घाटा बढ़कर 12.3 बिलीयन डॉलर तक पहुंचा

टोरंटो। पिछले दिनों आएं कई प्रकार की हलचलों के पश्चात ओंटेरियो वासियों को एक और भयंकर सूचना ने हिलाकर रख दिया, सुबह जारी किए आर्थिक रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि ओंटेरियो का घाटा बढ़ गया हैं और इसलिए इस बार करदाताओं पर करों का बोझ और अधिक बढ़ जाएगा। जानकारों का मानना हैं कि इस वित्तीय घाटे को कम करने के लिए प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार को अपनी योजनाओं में कमी करनी होगी तभी इस घाटे को कम किया जा सकता हैं। आर्थिक लेखा अधिकारी पीटर वेल्टमेन ने कहा कि सरकार को अपने कुछ स्थगित राजस्व प्राप्ति कार्यक्रमों को भी पुन: जारी करना होगा जैसे कैप-एंड-ट्रेड कार्यक्रम और करों में बढ़ोत्तरी आदि से कमजोर आर्थिक फॉरकास्ट को सहायता मिलेगी। गिरती आर्थिक व्यवस्था और बजट के पूर्वालोकन के दौरान वेल्टमेन ने कहा कि नीतियों में बदलाव के बिना इस घाटे को पूरा नहीं किया जा सकता सरकार को न चाहते हुए भी अपनी कुछ योजनाओं में कमी और करों में बढ़ोत्तरी करनी होगी अन्यथा यह घाटे आगामी कुछ वर्षों में और अधिक बढ़ जाएगा और तब स्थिति को नियंत्रित करना भयानक हो जाएगा। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022-23 तक यदि घाटे पर नियंत्रण नहीं किया तो वह बढ़कर 16 बिलीयन डॉलर तक पहुंच जाएगा, यद्यपि अभी सरकार ने अपने आम बजट के पूर्वानुमान की कोई घोषणा नहीं की हैं परंतु मौजूदा वित्तीय आंकड़ों से यह अनुमान लगाया जा सकता हैं कि प्रांत में बड़े वित्तीय बदलाव करने आवश्यक हो गए हैं। एफएओ ने आगे कहा कि बुक्स को संतुलित करने के लिए नीतियों में ‘महत्वपूर्ण बदलाव’ ही ओंटेरियो के निवासियों और व्यापार को आगे ले जा सकता हैं। उन्होंने इस बात पर भी निराशा जताई कि यदि सरकार अपनी करों का न बढ़ाने और योजनाओं में कमी न करने के निर्णय पर अड़ीग रहती है तो प्रांत में वित्तीय व्यवस्था और अधिक बिगड़ जाएंगी। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि प्रति वर्ष सरकार को लक्षित आर्थिक विकास प्राप्त करने के लिए 1.2 प्रतिशत का निवेश आवश्यक हैं। इस रिपोर्ट के पश्चात प्रांत के वित्तमंत्री विक फेडली ने कहा कि यह घाटे पिछली लिबरल सरकार की अव्यवस्थित नीतियों के कारण बढ़ा हैं, परंतु उन्हें पूर्ण विश्वास हैं कि वर्तमान सरकार इस पर अवश्य ही नियंत्रण प्राप्त कर लेगी और प्रांत के निवासियों पर किसी भी प्रकार का बोझ नहीं बढ़ने देगी। सरकार की उचित नीतियों से हम संतुलित बजट के लिए जिम्मेदार हैं और हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाएंगे।
You might also like

Comments are closed.