घरेलू हिंसा : पति ने बेरहमी से मारा अपनी पत्नी को

मिसिसॉगा। घरेलू हिंसा की एक और बड़ी घटना सामने आई जिसमें मिसिसॉगा निवासी ने अपनी प्रौढ़ पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी, सूत्रो के अनुसार इस वर्ष प्रांत में होने वाली यह छठी हत्या हैं जो घरेलू हिंसा की शिकार हुई हैं। ज्ञात हो कि लिंडा सहोता नामक यह महिला जल्द ही नानी बनने वाली थी, 47 वर्षीय सहोता अपनी बेटी के साथ उसके घर में रह रही थी जहां वह अपनी बेटी के आने वाले बच्चे की तैयारियों में जुटी हुई थी। पील पुलिस सूत्रों के अनुसार 56 वर्षीय रोज इन्गबर्ग ने गत 1 नवम्बर को उसकी निर्ममता से हत्या कर दी, उसके पश्चात स्वयं भी आत्महत्या कर ली, हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया हैं। पुलिस को जांच में यह बात बहुत अजीब लगी कि सहोता की हत्या 1000 केडारग्लेन गेट पर की गई, जबकि इन्गबर्ग की मौत उस स्थान से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हुई जहां वह कार्य करता था, फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में लगी हुई हैं। अपनी घनिष्ठ मित्र की मृत्यु पर दु:ख जताते हुए तारा ने कहा कि लिंडा एक बहुत अच्छी मां थी और अपनी बहन व बेटी की हरदम मदद के लिए आगे रहती थी, वह अपनी बेटी के आने वाले बच्चे के लिए बेहद प्रसन्न भी थी फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसकी हत्या कर दी गई, कुछ अटपटा सा लग रहा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने पति से अलग रहती थी और दोनों पति-पत्नी के मध्य आएं दिन झगड़े होते रहते थे। परंतु झगड़ा इतना अधिक बढ़ जाएगा इसका किसी को भी अंदाजा नहीं था। निर्मम हत्या से पूरा परिवार सदमे में हैं। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष पूरे देश में 14,245 घरेलू हिंसा की घटनाएं दर्ज करवाई गई हैं, जिसके कारण समाज में अभी भी पुरुषों द्वारा स्त्रियों पर होने वाले अत्याचारों की कहानी कहती हैं और कई प्रकार के जागरुकता कार्यक्रमों को झुठलाती हैं।
You might also like

Comments are closed.